छत्तीसगढ़रायपुर

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे रायपुर: CM साय ने किया स्वागत, रायपुर और बस्तर के कार्यक्रमों में होंगे शामिल

रायपुर :- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने 2 दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे के लिए शनिवार देर रात रायपुर पहुंचे उनके रायपुर एयरपोर्ट पहुंचते ही सीएम साय, डिप्टी सीएम साव, डिप्टी सीएम शर्मा ने उनका स्वागत किया इस अवसर पर विधायक किरण सिंह देव, डीजीपी अशोक जुनेजा, कलेक्टर डॉ गौरव सिंह, एसपी लाल उम्मेद सिंह समेत अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी उपस्थित रहे गृह मंत्री अमित शाह के इस छत्तीसगढ़ दौरे का काफी खास माना जा रहा है, क्योंकि आज की रात वे नक्सलियों के गढ़ में ही जवानों के बीच रात रुकनें वाले हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा, नक्सलियों से करेंगे मुलाकात

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं उनका कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होगा, जब वे रायपुर स्थित पुलिस ग्राउंड पहुंचेंगे यहां वे राष्ट्रपति ध्वज अलंकरण समारोह में शामिल होंगे, जिसमें छत्तीसगढ़ पुलिस को राष्ट्रपति कलर अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा इसके बाद, गृह मंत्री शाह दोपहर ढाई बजे जगदलपुर पहुंचेंगे, जहां वे बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में भाग लेंगे।

गृह मंत्री शाह का अगला कार्यक्रम 5:15 बजे जगदलपुर सर्किट हाउस में निर्धारित है, जहां वे आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों से मुलाकात करेंगे इस मुलाकात के दौरान, गृह मंत्री नक्सलवाद से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेंगे और आत्मसमर्पण करने वालों के पुनर्वास कार्यक्रम को लेकर भी बातचीत करेंगे।

इसके बाद, केंद्रीय गृह मंत्री कल सुरक्षा कैंप में जवानों से मुलाकात करेंगे. रायपुर लौटने के बाद, वे LWE (Left Wing Extremism) की बैठक में भाग लेंगे इस बैठक में नक्सलवाद से निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की जाएगी बैठक के बाद वे रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली लौटेंगे।

बस्तर दौरा क्यों है विशेष?

अमित शाह का यह दौरा कई दृष्टियों से विशेष है, क्योंकि यह मार्च 2026 तक नक्सलवाद के खात्मे के लिए किए गए ऐलान के बाद उनका पहला बस्तर दौरा है इस दौरान बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है और कई बड़े नक्सली नेता मारे जा चुके हैं इस प्रकार नक्सलवाद बस्तर में कमजोर पड़ता जा रहा है अमित शाह के इस दौरे के दौरान बस्तर के लिए कुछ अहम घोषणाएं की जा सकती हैं, जो क्षेत्र में शांति और विकास को बढ़ावा देंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
× Click to send News