कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की समस्याएं, प्राप्त आवेदनों को प्राथमिकता के साथ निराकरण करने के दिए निर्देश
जनदर्शन में आज कुल 82 आवेदन हुए प्राप्त
जांजगीर-चांपा :- कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने आज कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में सभी जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में जनदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से जिले के आमजनों की शिकायतों एवं मांग जैसे समस्याओं को सुना और उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को त्वरित कार्यवाही करते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए। आज जनदर्शन में कुल 82 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
आज जनदर्शन में तहसील पामगढ़ के ग्राम पंचायत कोसला निवासी श्रीमती पितर बाई द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ दिलाने, ग्राम पंचायत डुड़गा निवासी मानकूंवर प्रधान द्वारा मंडी में धान विक्रय पंजीयन कराने, तहसील जांजगीर के ग्राम पंचायत कुलीपोटा निवासी श्रीमती गायत्री पटेल, सुधा खुटे द्वारा महतारी वंदन योजना का लाभ दिलाने, तहसील अकलतरा के ग्राम पंचायत खोड़ निवासी श्री राजेश कुमार सोनवानी द्वारा जाति प्रमाण पत्र जारी करने, तहसील शिवरीनारायण के ग्राम पंचायत तुस्मा निवासी श्री कन्हैया लाल साहू द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत नया खाता नंबर जोड़ने, विकासखंड बलौदा के ग्राम पंचायत कमरीद निवासी श्रीमती शांति बाई द्वारा राशन कार्ड संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर श्री छिकारा ने प्राप्त सभी आवेदनों का संबंधित अधिकारियों द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। जनदर्शन में अन्य आवेदकों द्वारा रोजगार प्रदाय, नामांतरण, भूमि सीमांकन, आर्थिक सहायता, राशन कार्ड बनाने सहित कुल 82 आवेदन प्राप्त हुए।