पाटन

गणेश विसर्जन के दौरान एक ही परिवार के 7 लोग डूबे, 4 की मौत

पाटन :- गुजरात के पाटन जिले मे गणपति विसर्जन के दौरान एक बड़ी दुःखद घटना हुई. पाटन की सरस्वती नदी में गणेश विसर्जन के लिए आए सात लोग डूब गये. इनमें से तीन लोगों को बचा लिया गया जबकि 4 लोगो की मौत हो गई. घटना लेकर पूरे शहर में शोक का माहौल है।

गुजरात ही नहीं बल्कि पूरे देश में इस समय गणेशोत्सव मनाया जा रहा है. वहीं कई लोग अपने-अपने अनुष्ठानों के मुताबिक गणेशजी की प्रतिमा का विसर्जन भी कर रहे है. वहीं, गुजरात के पाटन शहर में गणेश विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ. सरस्वती नदी के बैराज में गणेश विसर्जन के दौरान एक ही परिवार के सात सदस्य डूब गए. इनमें से चार की मौत हो गई है. वहीं, तीन को बचा लिया गया।

घटना की सूचना मिलते ही विधायक किरीट पटेल, एमडीएम, मामलातदार, अग्निशमन विभाग और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. पांच 108 एम्बुलेंस को भी घटना स्थल पर तैनात किया गया. मृतकों की पहचान शीतलबेन, नितिनभाई प्रजापति, जितिन नितिनभाई प्रजापति, दक्ष नितिनभाई प्रजापति, नयन रमेशभाई प्रजापति के रूप में हुई।

बता दें कि पिछले साल भी गुजरात के राजकोट में आजी बांध में भगवान गणेश की मूर्ति के विसर्जन के दौरान एक मामा-भांजे डूब गए थे. एक परिवार के सात सदस्य दोपहर में गणेश विसर्जन करने आए थे. विसर्जन के दौरान के पैर फिसल गए और वे तेज धारा में बह गए. पूरी घटना एक वीडियो में कैद हो गई थी. वीडियो में दोनों पानी से बाहर आने के लिए संघर्ष करते नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!