उत्कृष्ट जांजगीर चांपा अभियान :मासिक परीक्षा में टॉप करने वाले बच्चों ने किया कुदरी बैराज का भ्रमण
उत्कृष्ट जांजगीर चांपा अंतर्गत जिले में शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे विभिन्न नवाचार
जांजगीर-चांपा :- कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के निर्देशन में जिले के शिक्षा स्तर को बढ़ावा देने के लिए नियमित मासिक परीक्षाओं के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बोलेगा बचपन, पढ़ाई का कोना, आज हमने क्या सीखा, पुस्तक दान अभियान, नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा मॉक टेस्ट, शैक्षणिक भ्रमण सहित विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं।
इसी क्रम में अक्टूबर-नवम्बर माह की मासिक परीक्षा में जिले की 10वीं और 12वीं कक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को कुदरी बैराज भ्रमण के लिए ले जाया गया। उल्लेखनीय है कि पूर्व में मासिक परीक्षा के टॉपर विद्यार्थियों को शिवरीनारायण, क्रोकोडाइल पार्क कोटमी सोनार एवं साइंस सेंटर रायपुर का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया था । शिक्षा में नवाचार से जिले के छात्र-छात्राओं को प्रेरणा मिलेगी जो भविष्य में शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा।