राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ शुभारंभ।
पामगढ़ :- छात्रों को स्वैच्छिक सामुदायिक सेवा के ज़रिए उनका व्यक्तित्व और चरित्र विकसित करने तथा सामाजिक और नागरिक ज़िम्मेदारी की भावना विकसित करने के उद्देश्य से संत शिरोमणि गुरु घासीदास महाविद्यालय एवं छत्तीसगढ़ ज्ञान ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पामगढ़ की संयुक्त राष्ट्रीय सेवा इकाई संयुक्त तत्वाधान में शा.प्रा.शा.इदिरा आवास पारा ग्राम पंचायत बारगांव में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ दिनांक 21.12.2024 को हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत “अरपा पैरी के धार” के गायन के साथ युवाओ के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पण व श्रीफल तोड़कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
साथ ही स्वयं सेविकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।इस कार्यक्रम का संचालन विधि पूर्ण तरीके से संस्था के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री फनीराम जांगड़े सर जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य अतिथि- श्रीमती लक्ष्मीन बाई शिवनारायण कश्यप (सरपंच, ग्राम पंचायत बारगांव),अध्यक्षता-श्री रूपराम साहू (प्रधानपाठक, शास. प्राथमिक शाला बारगांव),श्री जमुना सिंह दिनकर (जनपद सदस्य, जनपद पंचायत पामगढ़),श्री डुलीचंद साहू (सचिव, ग्राम पंचायत बारगांव),विशिष्ट अतिथि-श्री रेवाराम बंजारे (उपसरपंच, ग्राम पंचायत बारगांव),श्री सुरेन्द्र भार्गव (प्रभारी प्राचार्य, संत शिरोमणि गुरु घासीदास महाविद्यालय पामगढ़,श्री डी. के. सुमन (प्राचार्य, छ.ग. ज्ञान ज्योति उच्च. माध्य, विद्या. पामगढ़),श्रीमती रंभा मनहर अनंत (प्राचार्य, कर्मफल पब्लिक स्कूल पामगढ़),श्रीमती लक्ष्मी देवांगन (शिक्षिका, शास. प्राथमिक शाला बारगांव),श्रीमती कुमुद तिवारी (शिक्षिका, शास. प्राथमिक शाला बारगांव) व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।