ऑल इंडिया कराते यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए अटल बिहारी वाजपाई यूनिवर्सिटी के 6 खिलाड़ियों का चयन
जांजगीर चांपा :- नॉर्थ ईस्ट इंटर यूनिवर्सिटी कराते चैंपियनशिप में अटल बिहारी वाजपाई यूनिवर्सिटी के 12 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। अलग अलग वजन वर्ग में 6 खिलाड़ी मेडल जीतने में सफल रहे थे। टीम मैनेजर संजुक्ता दास व टीम कोच प्रतीक सोनी ने बताया कि ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी कराते चैंपियनशिप का आयोजन रोहतक हरियाणा में जनवरी में किया जाएगा इसमें बालक वर्ग के मुकाबले 15 से 18 जनवरी तक होगे। वहीं बालिका वर्ग के मुकाबले 19 से 21 जनवरी तक होगे इसके लिए एयू ने 4 बालक और 2 बालिकाओं का चयन किया गया है। इसमें डीपी विप्रा कॉलेज से विपिन साहू अभिजीत घोष रैना मौर्य उषा सिंह व चौकसे इंजीनियरिंग कॉलेज से आदर्श उपाध्याय और महामाया टेक्नोलॉजी रतनपुर से पूर्णचंद शामिल हैं। चयनित खिलाड़ियों को अटल बिहारी वाजपाई यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स डायरेक्टर डॉ प्रमोद तिवारी कराते एसोसिएशन ऑफ़ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष सुशील चंद्रा सचिव अविनाश सेठी कराते एसोसिएशन ऑफ बिलासपुर से ठाकुर कर्ण सिंह,जोहन निषाद,राजेश अहिरवार,राज किरण राव,आदित्य गड़ेवाल ने शुभकामनाएं दीं।