क्राईम (अपराध)छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

मवेशी तस्करी करने वाले 06 आरोपियों को पकड़ने में मिली सफलता सायबर सेल टीम जांजगीर/थाना पामगढ़ की संयुक्त कार्यवाही

आरोपियों के कब्जे से कुल 69 मवेशी किमती 207000/-रूपये को किया बरामद

 परिवहन में प्रयुक्त एक ट्रक किमती 1200000/- रूपये, एवं मौके से एक कार स्वीप्ट किमती 400000/-रूपये, एक मोटर सायकल किमती 50000/-रूपये, मोबाईल 03 नग किमती 21000/- रूपये को बरामद किया गया है

 आरोपीयो के विरूध्द धारा – 4,6,10 छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण अधि. 2004 एवं 11 (घ) पशु क्रुरता अधि. एवं धारा 325 BNS के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया

जांजगीर पुलिस द्वारा की जा रही है मवेशी तस्करों के विरुद्ध लगातार कठोर कार्रवाई

नाम आरोपी –

01. विकास बंजारे उम्र 34 वर्ष निवासी भरथरी थाना जरहागांव जिला मुंगेली।

02. रामकिशुन टण्डन उम्र 28 वर्ष निवासी बिरगहनी थाना जरहागांव जिला मुंगेली 

03. रामेश्वर प्रसाद शास्त्री उम्र 38 वर्ष निवासी बेलपुरी थाना पथरिया जिला मुंगेली 

04. दीपक कांत उम्र 34 वर्ष निवासी जोरैला थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चाम्पा

05. मंजीत जांगड़े उम्र 35 वर्ष निवासी जोरैला थाना पामगढ जिला जांजगीर चाम्पा

06. देवराज भुआर्य निवासी ग्राम कुम्हली थाना मोहला जिला मोहला मानपुर।

जांजगीर चांपा :- श्री विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में जिले में पशु तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस जांजगीर द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप के कुशल मार्गदर्शन तथा अजाक/ सायबर सेल पर्यवेक्षण अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक जितेंद्र खूंटे के नेतृत्व* में साइबर सेल/थाना पामगढ़ को मुखबीर सूचना मिला कि दिनांक 20.12.2024 को दरमियानी रात्रि में ग्राम जौरेला से ढाबाडीह जाने वाले पक्की रास्ता के किनारे खेत के पेड़ में रस्सी से 60-70 बछड़ा मवेशी को बांध कर रखे है जिसे ट्रक में कुछ लोग ठूस ठूस कर भर रहे है कि सूचना पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया, मौके पर एक ट्रक क्रमांक एमपी 50 एच 1399 चालू हालत में होना पाया गया जिसका ड्रायवर मौका पाकर ट्रक से कुद कर भाग गया मौके पर आरोपी विकास बंजारे, रामकिशुन टण्डन, रामेश्वर प्रसाद शास्त्री, दीपक कांत, मंजीत जांगड़े मिला जिनसे पुछताछ करने पर बताया है कि एक अन्य साथी जो मवेशी (गाय, बैल, भैस) का तस्करी करता है, उसी के कहने पर हम लोग ट्रक क्रमांक एमपी 50 एच 1399 में अपने दो अन्य सहयोगी साथी के साथ 35 नग बछड़ा/बैल लाल, सफेद, काला रंग का मवेशी को भरना एवं ट्रक में तिरपाल से ढक कर रस्सी से बांधना तथा 34 नग बछड़ा/बैल मवेशी को रस्सी से बांध कर खेत में रखना बताया गया।

मौके पर आरोपीयो के कब्जे से 01 एक ट्रक क्रमांक MP- 50-H-1399 02. एक कार स्वीप्ट क्रमांक CG-10-AF-7297 03.एक मोटर सायकल कमांक CG-11-BP-0763 04. मोबाईल 03 नग 05.69 नग मवेशी, जुमला किमती 18,78,000/-रूपये को बरामद किया गया है।

प्रकरण की विवेचना दौरान आरोपीयो के विरूद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से थाना पामगढ़ में अपराध क्र. 559/2024 धारा 4,6,10 छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 एवं 11 घ पशु क्रुरता अधिनियम एवं धारा 325 बीएनएस कायम किया जाकर आरोपीयों को विधिवत गिरफ्तार दिनांक 21/12/2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। मामले मे अन्य आरोपीयो की पतासाजी विवेचना जारी है।

उपरोक्त कार्यवाही के नेतृत्व में साइबर सेल प्रभारी उनि पारस पटेल, सउनि. विवेक कुमार सिंह, सउनि विवेक सिंह, आर. रोहित कहरा, गिरीश कश्यप, प्रदीप दूबे, सहबाज खान तथा थाना पामगढ़ से थाना प्रभारी उनि मनोहर सिन्हा, सउनि संतोष बंजारे एवं थाना पामगढ पुलिस का योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!