छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक, 26 दिसंबर को अकलतरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत अमलीपाली में जनसमस्या निवारण शिविर का होगा आयोजन

स्कूली बच्चों का अपार आईडी कार्ड निर्माण में प्रगति लाने के दिए निर्देश

लंबित प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण करने के दिए निर्देश

जांजगीर-चांपा :- कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर श्री छिकारा ने 26 दिसंबर को अकलतरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत अमलीपाली में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर की आवश्यक तैयारी करने एवं मुनादी कराने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूली बच्चों का अपार कार्ड निर्माण में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता, मानक एवं मूल्यांकन प्रणाली को बेहतर बनाने संचालित परख योजना के तहत आयोजित बच्चों की परीक्षा की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने ई – डिस्ट्रिक्ट पोर्टल में जाति प्रमाण पत्र के सप्ताहित प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी जनपद सीईओ व विकासखंड शिक्षा अधिकारी को समन्वय कर लक्ष्य अनुरूप जाति प्रमाण पत्र बनाने में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने 25 दिसंबर सुशासन दिवस के अवसर पर सभी ग्राम पंचायत के अटल चौक की साजसज्जा एवं ग्राम पंचायत भवन, सार्वजनिक स्थल, समस्त नगरीय निकाय पर कार्यक्रम आयोजित करने सभी सीईओ एवं सीएमओ को निर्देश दिए। उन्होंने स्वामित्व योजना के तहत भू सत्यापन में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की एडिप एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजनान्तर्गत 28 दिसंबर से 30 दिसंबर तक जिले में आयोजित होने वाले निःशुल्क सहायक उपकरण व कैलीपर्स एवं कृत्रिम अंग एवं वरिष्ठजनों को जीवन सहायक उपकरण प्रदाप करने हेतु परीक्षण शिविर के आवश्यक तैयारी करने के निर्देश समाज कल्याण एवं सभी सीईओ जनपद को आवश्यक तैयारी एवं प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने बैठक में लंबित अनुकंपा नियुक्ति, डायवर्सन के प्रकरण, नक्शा बटांकन, विवादित खाता विभाजन, विवादित नामांतरण, अविवादित नामांतरण, सीमांकन के प्रकरण, जल जीवन मिशन के कार्य, उत्कृष्ट जांजगीर-चांपा अभियान, आयुष्मान कार्ड, जल जीवन मिशन, पीएम जन आरोग्य योजना, किसान सम्मान निधि, पीएम आवास, पीएम विश्वकर्मा, महतारी वंदन योजना, जल शक्ति अभियान, केसीसी की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में सहायक कलेक्टर श्री दुर्गाप्रसाद अधिकारी, अपर कलेक्टर श्री एसपी वैद्य, जिला पंचायत श्री गोकुल रावटे सहित जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
× Click to send News