कबीरधाम पुलिस ने 05 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया

कबीरधाम :- थाना कुंडा और चौकी दामापुर क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर कार्यवाही करते हुए, साइबर सेल की मदद से आरोपियों की पहचान की गई। पुलिस टीम ने आरोपी आशीष पात्रे, जगमोहन मोहल्ले, राहुल धृतलहरे, मनजीत टंडन, और सागर पात्रे को गिरफ्तार किया। फरार आरोपी राजकुमार उर्फ रंगा और रूपेश बंजारा की तलाश जारी है। ये सभी आरोपी मुंगेली जिले के निवासी हैं।
पूछताछ में आरोपियों ने कबीरधाम के दामापुर और कुंडा क्षेत्र में 10 और पंडरिया क्षेत्र में 07 चोरी की वारदातों को स्वीकार किया। इसके अलावा, उन्होंने पंडातराई क्षेत्र में 03 और मुंगेली और बेमेतरा जिलों में भी कई चोरी की घटनाओं को स्वीकार किया है।
पुलिस ने चोरों के कब्जे से सोने-चांदी के आभूषण (लगभग 4.50 लाख रुपये मूल्य), नगद रकम, चोरी के पैसे से खरीदी गई 03 मोटरसाइकिल, चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और 02 स्कूटी, नगद 15,000 रुपये, टुल्लू पंप, सबमर्सिबल पंप, स्टील और कांस्य के बर्तन (कुल कीमत लगभग 10.25 लाख रुपये) जब्त किए हैं।