छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

मतदाता सूची पुनरीक्षण एवं निर्वाचन व्यय हेतु प्रस्तावित अधिकतम सीमा के संबंध राजनैतिक दलों की बैठक संपन्न

जांजगीर – चांपा :- कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के निर्देशन में अपर कलेक्टर श्री एस पी वैद्य ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजनैतिक दलों की बैठक ली। बैठक में नगरीय निकाय एवं पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 के मतदाता सूची पुनरीक्षण एवं निर्वाचन व्यय हेतु प्रस्तावित अधिकतम सीमा के संबंध में चर्चा किया गया।

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि निर्वाचक नामावली में दावे तथा आपत्तियां प्राप्त करने की तिथि 31 दिसंबर 2024 दिन मंगलवार से 06 जनवरी 2025 दिन मंगलवार अपरान्ह 03:00 बजे तक निर्धारित है तथा रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के समक्ष प्रारूप ‘क-1’ में नाम जोडने के आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2025 दिन शुक्रवार निर्धारित किया गया है। बैठक में नगरपालिका परिषदों एवं नगर पंचायतों के निर्वाचन के लिये व्यय सीमाओं का निर्धारण 2011 के जनगणना अनुसार जनसंख्या के आधार पर नगरपालिका परिषद् में 50 हजार (जनसंख्या) या उससे ऊपर होने पर 10 लाख रुपए तथा 50 हजार (जनसंख्या) या उससे कम होने पर 8 लाख रुपए व्यय निर्धारित किया गया है व नगरपंचायत के लिए 6 लाख रुपए की अधिकतम सीमा शासन द्वारा प्रस्तावित किया गया है के संबंध में राजनैतिक दलों को अवगत कराया गया। बैठक में श्री प्रदीप सराफ , श्री रमेश पैगवार, श्री शिशिर द्विवेदी , श्री आशुतोष गोपाल , श्री हरदेव टण्डन, श्री कमला प्रसाद खुंटे सहित जनप्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपथित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!