जिले के सभी नगरीय निकायों में स्वच्छता अभियान जारी एसडीएम, तहसीलदार और सीएमओ ने साफ सफाई कार्यों का किया निरीक्षण
नालियों में जल भराव की समस्या से बचाव एवं सफाई हेतु दिए आवश्यक निर्देश
जांजगीर-चांपा 10 जून 2023 / कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में जिले के सभी नगरीय निकायो में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज नगरपालिका चांपा, तहसील अकलतरा व नगर पंचायत रहौद सहित अन्य नगरीय निकायों में एसडीएम, तहसीलदार सहित मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा सुबह से साफ सफाई कार्यों का निरीक्षण किया गया। कलेक्टर ने वर्षा ऋतु में बारिश से नगरी क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति निर्मित ना होने पाए इसका विशेष ध्यान रखते हुए साफ सफाई कार्य किए जाने के निर्देश दिए हैं। जिसके परिपालन में जिले के सभी नगरीय निकायों में चल रहे स्वच्छता कार्यों का निरीक्षण करने राजस्व और नगरीय निकाय के अधिकारी पहुंचे। निरीक्षण के दौरान संबंधित नगरीय निकाय के एसडीएम, तहसीलदार, सीएमओ तथा संबंधित स्टाफ उपस्थित थे।