पामगढ़ :- तहसील शाखा पामगढ़ में सम्पन्न हुआ,जिसमे जिला अध्यक्ष श्री व्ही.एस.परिहार जी एवं जिले एवं तहसील शाखा से आए हुए पदाधिकारियों का स्वागत गर्मजोशी से जिला उपाध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पामगढ़ के साथीयों द्वारा किया गया। जिला अध्यक्ष श्री परिहार जी द्वारा आगामी 17 जनवरी को जिला स्तर पर भोजनावकाश में कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपने के लिए आह्वान किया साथ ही जिला एवं तहसील अध्यक्षो को संघ में आजीवन सदस्यता एवम सक्रिय सदस्य बढ़ाने के लिए भी आग्रह किया गया बैठक में कर्मचारी साथीयों द्वारा स्थानीय स्तर पर अपनी समस्याओं से भी संघ के जिला अध्यक्ष को अवगत कराया गया जिसमें शीघ्र ही निराकरण करने का आश्वासन दिया गया।कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष द्वारा संगठन का विस्तार करते हुए शिक्षा विभाग के साथी वीरेंद्र देवांगन पामगढ़ को वरिष्ट ज़िला उपाध्यक्ष एवम स्वास्थ्य विभाग के साथी द्वास राम भारते को अकलतरा तहसील कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
कार्यक्रम का संचालन मनोज यादव जिला संगठन सचिव के द्वारा किया गया और आभार प्रदर्शन असीम थवाईत तहसील अध्यक्ष पामगढ़ के द्वारा किया गया। नववर्ष मिलन समारोह में प्रमुख रूप से जिला स्तर से जिलाध्यक्ष वी. एस.परिहार,प्रांतीय सचिव जे पी बघेल जी,जिला सचिव के के थवाईत,जिला निर्वाचन अधिकारी यू एस राठिया,कार्यकारी जिला अध्यक्ष अशोक राठौर, नरेंद्र सिंह जिला उपाध्यक्ष, ओमप्रकाश जायसवाल जिला कोषाध्यक्ष,कार्यलयीन सचिव आर पी देवांगन,रजोला प्रसाद बंजारे संभागीय उपाध्यक्ष,सम्भागीय संगठन सचिव हरप्रसाद खूंटे,सूर्यपाल सिंह तहसील अध्यक्ष बलौदा,सी बी बंजारे तहसील अध्यक्ष नवागढ़,अजय थवाईत चाम्पा तहसील अध्य्क्ष,प्रवीण राठौर, आशीष थवाईत,हरप्रसाद कश्यप, राहुल राठौर,हिमांशु यादव तहसील सचिव,श्रीपाल कश्यप,हीरा प्रसाद,भूपेंद्र भारद्वाज ,आर.जी.भारद्वाज एवं कर्मचारी साथी उपस्थित रहे।