36 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के तहत यातायात पुलिस जांजगीर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन चांपा में किया गया
जांजगीर चांपा :- जांजगीर-चांपा जिले में 36 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देशन में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन एवं SDOP चांपा श्री यदुमणि सिदार के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा यातायात चांपा में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य:
सड़क दुर्घटनाओं को रोकना, यातायात नियमों के पालन को बढ़ावा देना, और लोगों को सुरक्षित यातायात व्यवस्था के लिए प्रेरित करना।
– यातायात प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार जोशी एवं निरीक्षक लालन पटेल ने उपस्थित नागरिकों को यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश दी।
हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, नो पार्किंग में वाहन न खड़ा करने, और नशे में वाहन न चलाने की आवश्यकता को रेखांकित किया गया।
वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करने और नाबालिग बच्चों को वाहन न देने की अपील की गई।
जान-माल की सुरक्षा पर बल:
यातायात नियमों का पालन न करने से होने वाले जान-माल की हानि पर प्रकाश डालते हुए सुरक्षित वाहन चालन की महत्ता समझाई गई।
यातायात पुलिस की अपील:
– हमेशा यातायात नियमों का पालन करें।
– वाहन के सभी दस्तावेज दुरुस्त रखें।
– बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट के वाहन न चलाएं।
– नशे की स्थिति में वाहन चलाने से बचें।
– नो पार्किंग क्षेत्र में वाहन खड़ा करने से परहेज करें।
इस पहल का उद्देश्य जिले में सुगम और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करना और सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करना है।
जांजगीर- चांपा पुलिस सभी नागरिकों से यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित यात्रा करने की अपील करती है।