कलेक्टर की उपस्थिति में नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के नाम निर्देशन के संबंध में रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निग ऑफिसर का प्रशिक्षण आयोजित
नाम निर्देशन का कार्य महत्वपूर्ण, त्रुटिरहित करें कार्य – कलेक्टर
जांजगीर चांपा :- नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत आज कलेक्टर श्री आकाश छिकारा की उपस्थिति में जिला पंचायत सभाकक्ष में नाम निर्देशन के संबंध में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर द्वारा नाम निर्देशन कार्य हेतु नियुक्त अधिकारी-कर्मचारियों को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। कलेक्टर श्री छिकारा ने कहा की निर्वाचन की प्रक्रिया में नाम निर्देशन कार्य महत्वपूर्ण है इसमें त्रुटि की गुंजाइश नहीं होनी चाहिए, इसलिए प्रत्येक कार्य को सजगता से और त्रुटिरहित करें। इस दौरान मास्टर ट्रेनर ने नामांकन प्रक्रिया, दस्तावेज, चेक लिस्ट जैसे विभिन्न प्रक्रियाओं की जानकारी दी। कलेक्टर ने कहा कि नामांकन की प्रक्रिया का पूर्ण होने तक नामांकन की वीडियोग्राफी होना है । इस दौरान सहायक कलेक्टर श्री दुर्गा प्रसाद अधिकारी, जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर, मास्टर ट्रेनर्स सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।