रायपुर जिले के 3 सीटों में कांग्रेस के प्रत्याशी तय!, पैनल में केवल एक ही नाम

रायपुर :- आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस में प्रत्याशियों का पैनल तैयार होने लगा है. इस कड़ी में रायपुर जिले की 3 सीटों पर केवल एक ही नाम होने की वजह से प्रत्याशी तय बताए जा रहे हैं. अन्य चार सीटों पर तीन और दो नाम का पैनल तैयार किया गया है
जानकारी के अनुसार, कांग्रेस में रायपुर जिले की तीन सीटों आरंग, अभनपुर और रायपुर पश्चिम से केवल एक ही नाम पैनल में शामिल किया गया है. इसमें आरंग से डॉ. शिवकुमार डहरिया, अभनपुर से धनेंद्र साहू और रायपुर पश्चिम से विकास उपाध्याय का नाम शामिल है. ऐसे में इन तीनों की दावेदारी स्पष्ट है
इसके अलावा अन्य चार सीटों पर तीन और दो नाम का पैनल तैयार हुआ है. इसमें भी रायपुर ग्रामीण से पंकज शर्मा के नाम पर मुहर लगने की संभावना है. लेकिन रायपुर उत्तर और धरसींवा से कांग्रेस विधायकों के टिकट कटने के आसार नजर आ रहे हैं