छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा
स्वामित्व योजना अंतर्गत प्रॉपर्टी कार्ड वितरण कार्यक्रम 18 जनवरी को
जांजगीर-चांपा :- छ.ग. शासन पंचायत एवं ग्रामीण विभाग के निर्देशानुसार राज्य के राजस्व विभाग,पंचायत विभाग तथा भारतीय सर्वेक्षण विभाग के सहयोग से सम्पत्ति कार्ड जारी करने के साथ साथ गांव के घरों के मालिको को अधिकारों का रिकार्ड प्रदान करने के लिए स्वामित्व योजना लागू की गई है। उक्त तारतम्य प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा छत्तीसगढ़ सहित देश भर में स्वामित्व योजना के तहत विर्चुअली प्रॉपर्टी कार्ड का वितरण 18 जनवरी 2025 को किया जाएगा। जिला पंचायत के सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे से वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा साथ ही विकासखंड मुख्यालयों में भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।