छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपापामगढ़

शिवरीनारायण में भाजपा का लोकसभा स्तरीय विशाल आमसभा फ्लॉप, कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिलाध्यक्ष पर लगाया गुटबाजी का आरोप, जमकर हुई उपेक्षा, दिखी नाराजगी

देवेन्द्र यादव पामगढ़ :- भाजपा जांजगीर चाम्पा लोकसभा की विशाल आमसभा पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के शिवरीनारायण में सम्पन्न हुई। मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर यह आमसभा का आयोजन किया गया था, इस आयोजन में जांजगीर लोकसभा क्षेत्र के आठों विधानसभा के भाजपा नेता और कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। इस आमसभा के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते थे। लेकिन फग्गन सिंह कुलस्ते का यह आमसभा फ्लॉप साबित हुआ। इस सभा में पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बनाने वाले बेहतर माहौल के सारे कयास धराशायी हो गए। सभा में कार्यकर्ताओं के अन्दर उपजी नाराजगी की हकीकत भी बता दी। सभा में कम भीड़ के बारे में जब स्थानीय कार्यकर्ताओं से पूछा गया तो वे कहते पाए गए कि जांजगीर जिले में कही भी सभा हो मंच पर भाजपा जिलाध्यक्ष के इशारे पर चलने वाले भाजपा नेता अतिक्रमण कर लेते है, वे लोग हर जगह ठस जाते है और वे लोग बगैर जनाधार वाले नेता भी है। इसलिए जिले भर के कार्यकर्ताओं की उदासीनता, नए नेताओं में नेतृत्व की कमी सहित क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं को सम्मान न मिलने की पूर्वग्रसित धारणा के कारण सभा मे भीड़ नहीं पहुंची। चुकी कार्यक्रम पामगढ़ विधानसभा में की गई थी, और जांजगीर चाम्पा भाजपा जिलाध्यक्ष भी इसी विधानसभा में निवास करते है इसलिए आमसभा का सारा मैनेजमेंट और कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटाने का पूरा जिम्मा भी उन्ही का था। लेकिन सूत्रों के मुताबिक भाजपा जिलाध्यक्ष की गुटबाजी की वजह से मण्डल स्तर के नेता और कार्यकर्ता अपने आपको उपेक्षित महसूस करते नजर आए, इसी वजह से कार्यक्रम में भीड़ नहीं दिखी। जहां कम से कम पांच से छः हजार कार्यकर्ताओं को सभा में शामिल होना था वहां पर कार्यकर्ता सात सौ से आठ सौ में सिमट कर रह गई। और कार्यक्रम में कुर्सी खाली दिखी।

मंच पर लगे बैनर में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन का फोटो गायब

आमसभा के मंच पर लगे बैनर में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का फोटो गायब था। डॉ रमन सिंह 15 वर्षों तक प्रदेश का नेतृत्व किये हैं, वर्तमान में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है। बैनर में डॉ रमन सिंह का फोटो नहीं लगने पर मीडिया द्वारा कुछ क्षेत्रीय नेताओं से सवाल करने पर चुप्पी साधते हुए गलती का सारा जिम्मा भाजपा जिलाध्यक्ष पर सौंप दिया।

 

गाड़ी किराया नहीं मिलने पर बैरंग लौटे कार्यकर्ता, जिम्मेदार नेता नदारद

भाजपा जिला जांजगीर चाम्पा के नेतृत्व में आमसभा के समापन के बाद मण्डल के भाजपा नेता बहुत ज्यादा आक्रोशित हुए। जिसकी वजह चारपहिया वाहन में कार्यकर्ताओं को सभा मे लेकर आना बताया और सभा समापन के बाद गाड़ी किराया न देकर वापस लौटना बताया। जिले के जो नेता इसकी जिम्मेदारी लिए थे वह कार्यक्रम खत्म होते ही वहां से नदारद हो गए। जिससे कार्यकर्ता भयंकर नाराजगी जाहिर करते हुए आक्रोशित होकर बैरंग घर लौटे।

आमसभा में अजा नेताओं की उपेक्षा

भाजपा के इस आमसभा में अजा वर्ग के नेताओं की भयंकर उपेक्षा हुई। कार्यक्रम के मंच को देखकर साफ जाहिर हो रहा था कि मानो गुटबाजी की बाढ़ आ गई हो। पामगढ़ विधानसभा अजा वर्ग का बहुलता क्षेत्र है इस आधार पर अजा वर्ग के बड़े भाजपा नेताओं को मंच दिया जाना था, परंतु प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए अनापेक्षित नेताओं की मंच होड़ लगी थी और अजा वर्ग के अपेक्षित नेता सभागार में बैठे थे वही पर मंच संचालन करने वाले ने भी काफी त्रुटि की, नेताओं नाम के साथ पदनाम पर गड़बड़ी करते नजर आये और अतिथियों के स्वागत में गुटबाजी करते हुए कार्यकर्ताओं की उपेक्षा भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
× Click to send News