राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन 25 जनवरी को
जांजगीर-चांपा :- राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2025 के अवसर पर 25 जनवरी 2025 को प्रातः 10 बजे से ऑडिटोरियम जिला पंचायत के पास जांजगीर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्याक्रम आयोजित किया जाएगा। मतदाता दिवस 2025 हेतु निर्धारित थीम ‘‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम‘‘ है। कार्यक्रम में नये मतदाताओं को ईपिक कार्ड, बैज से सम्मानित करते हुए मतदाता शपथ दिलाई जाएगी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय जांजगीर श्रीमती गीता नेवारे, विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश-कुटुम्ब न्यायालय जांजगीर श्री राजेन्द्र कुमार वर्मा, चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सर्व विजय अग्रवाल, पंचम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जांजगीर श्रीमती प्रियंका अग्रवाल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जांजगीर की सचिव एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती रविन्दर कौर, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश छिकारा, पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, सहायक कलेक्टर श्री दुर्गा प्रसाद अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री गोकूल रावटे, अपर कलेक्टर श्री उज्जवल पोरवाल, अपर कलेक्टर ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर होंगे।