पामगढ़ :- नगर पंचायत पामगढ़ से बहुजन समाज पार्टी ने अध्यक्ष पद के लिए गौरी छोटू जांगड़े को प्रत्याशी बनाया है। जिससे पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। इसकी जानकारी बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष कमला प्रसाद खूंटे ने प्रेस रिलीज जारी करके।
गौरी को प्रत्याशी बनाए जाने पर बसपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखी जा रही है। उन्हें बसपा से टिकट दिए जाने के बाद से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। वहीं गौरी छोटू जांगड़े ने कहा कि उनका टिकट देकर पार्टी ने उनके ऊपर विश्वास किया है।और वो पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और सीट को जीतकर बसपा पार्टी के झोली में डालेंगे। उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार जताया है।