स्वामी आत्मानंद संविदा भर्ती : 80 फीसदी आवेदक अपात्र, अपनो को रेवड़ी बांटने की तैयारी, दावा आपत्ति के लिए दिया कम समय, सीधे लेकर निराकरण के बजाय डाक से मंगाया दावा आपत्ति आवेदन, की गई शिकायत ….

स्वामी आत्मानंद संविदा भर्ती 80 फीसदी आवेदक अपात्र, अपनो को रेवड़ी बांटने की तैयारी
दावा आपत्ति के लिए दिया कम समय, सीधे लेकर निराकरण के बजाय डाक से मंगाया दावा आपत्ति आवेदन, की गई शिकायत
जांजगीर-चांपा :- स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय में संविदा भर्ती की पात्र सूची सवालों के घेरे में है। शिक्षक, सहायक शिक्षक व अन्य पदों के लिए अधिकांश आवेदकों को अपात्र कर दिया गया है। दावा आपत्ति लेने के लिये एक अदद काउंटर तक नहीं बनाया गया है। अत्यंत कम समय देकर पंजीकृत या स्पीड पोस्ट से दावा आपत्ति मांगे गए हैं। जिससे अभ्यर्थी अत्यंत परेशान हैं कुछ ने इसकी गुहार कलेक्टर से लगाई है।
दावा आपत्ति की तिथि बढाई जावे
कुछ अभ्यर्थियों ने कहा कि देर से पता चला तो आज ही दावा आपत्ति पोस्ट किया है। अभ्यर्थियों की मांग है कि दावा आपत्ति करने की तारीख एक सप्ताह आगे बढ़ाई जाए।
सूची निरस्त करने की मांग
कुछ अभ्यर्थियों ने सूची निरस्त करने की मांग का आवेदन कलेक्टर व सचिव सेजेस प्रबन्धन व संचालन समिति को दिया है।
स्नातक का केवल एक ही सेमेस्टर का अंकसूची संलग्न है
एक महिला अभ्यर्थी ने बताया कि उसके अपात्रता का कारण को बताया गया है। इस पर उसने कहा कि आवेदन के साथ स्नातक के अंतिम सेमेस्टर की अंकसूची संलग्न है। जिसमें पूर्व के सभी सातौं सेमेस्टर के अंक सहित फाइनल अंक एवं अंकों का विवरण अंकित है जो आवेदन पत्र के साथ संलग्न है। उसे मान्य किया जाए। उनका कहना है कि कलेक्टर एवं अध्यक्ष स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय संचालन एवं प्रबंधन समिति जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ द्वारा संविदा भर्ती हेतु विज्ञापन क्रमांक 876 / अंग्रेजी माध्य. / संविदा भर्ती /2022-23 जांजगीर दिनांक 08 मई 2023 के निर्देश में भी यहां उल्लेख नहीं है कि सभी सेमेस्टर के अंकसूची संलग्न करना है इससे पहले वह अन्य पदों में जारी विज्ञापन के लिए इस जिले सहित अन्य जिले में केवल फाइनल ईयर की या सेमेस्टर के अंकसूची लगाई जाती रही है जिसे पात्र किया गया है। सूची में 33 में 28 लोगों को अपात्र करने का कारण प्रथमदृष्टया अपर्याप्त दिखता है। इसमें कुछ लोगों को लाभ पहुंचाने का अंदेशा है व सूची पुनः परीक्षण योग्य है।
मिडिल में विषय का बंधन खत्म राजपत्र प्रकाशित पर सेजेस में पुराना ढर्रा
छतीसगढ़ स्कूल शिक्षा सेवा राजपत्र में नियम 1 में विषयवार बन्धन को खत्म किया गया है फिर सेजेस में विषय की बाध्यता रखना उचित नहीं है।
दावा आपत्ति समय सीमा बढाई जाए
दावा आपत्ति के लिए कम समय दिया गया है जिसके लिए पंजीकृत डाक से दावा आपत्ति का प्रावधान रखा गया है। दूर दराज के लोगों को सूचना के अभाव में सही समय तक डाक से दावा आपत्ति पहुंच नहीं पाने का अंदेशा है। अतः समयावधि बढा कर दावा आपत्ति काउंटर में जमा कराई जाए ताकि सभी अभ्यर्थी अपनी आपत्ति दर्ज करा सकें।
बीएड अंतिम को शामिल किया जाए
इसी तरह अपात्र किये गए युवक का मांग है कि बीएड अंतिम वर्ष की परीक्षा में बैठ रहे अभ्यर्थियों को पात्र किया जाए।