जशपुर :- जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी संबित मिश्रा की उपस्थिति में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण का समापन किया गया। इस दौरान सीईओ श्री मिश्रा ने तैराकी बैडमिंटन और ताईक्वाड़ो में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साह वर्धन किया।
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन की ओर से खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण 13 मई से 13 जून 2023 तक आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर में पीटीआई के माध्यम से तैराकी, हांकी, बैडमिंटन, ताईक्वाड़ो का प्रशिक्षण दिया गया।