
महेंद्र सिंह राय मस्तूरी :- विधानसभा क्षेत्र में थाना पचपेड़ी में थाना प्रभारी ने सभी ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच को बुलाकर होली त्यौहार को मद्देनजर देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लिया समीक्षा बैठक बैठक में पचपेड़ी तहसीलदार प्रकाश चंद साहू ने नवनिर्वाचित सरपंच को सरपंच पद पर बैठने का दिया बधाई और सभी सरपंचों को होली त्यौहार का दिया अग्रिम बधाई और ग्रामीणों को नशा पान से दूर रहने का और झगड़ा लड़ाई नही करने का दिया समझाइए मुख्य रूप से पचपेड़ी थाना प्रभारी श्रवण टंडन सहायक उप निरीक्षक शिव कुमार साहू प्रधान आरक्षक तेज कुमार रात्रे प्रधान आरक्षक खुटे मुंशी और सभी स्टाफ उपस्थित रहे और सभी ग्राम पंचायत के सरपंच और पांच उपसरपंच उपस्थित रहे।