प्रतिबंध के बावजूद रेत का अवैध खनन जोरां पर, खनिज उड़नदस्ता दल ने तीन चैन माउंटेड एवं एक जेसीबी मशीन को किया सील
जांजगीर-चांपा :- रेत खनन व परिवहन पर प्रतिबंध होने के बावजूद जिले भर में रेत का अवैध खनन और परिवहन जोरों पर है। इस पर कार्रवाई करते हुए खनिज उड़नदस्ता दल जांजगीर चांपा ने जिले के विभिन्न रेत खदानों की जांच की, जिसमे बिना अनुमति रेत उत्खनन करने वाले 3 चैन माउंटेड मशीन एवं एक जेसीबी मशीन को सील किया गया।
आपकों बता दे कि एम. ओ, ई.एफ. के गाइडलाइन अनुसार राज्य में मानसून के दौरान 10 जून से 15 अक्टूबर तक रेत खदानों से रेत खनन व परिवहन कार्य बंद रहेंगे। इसी सिलसिले में खनिज विभाग के उड़नदस्ता दल ने रेत खदानों में एम.ओ. ई. एफ. के गाइडलाइन के परिपालन के लिए रेत खदानों की जांच की, जिसमे बिना अनुमति के गाड़ा पाली में चैन माउंटेड मशीन, जे. सी. बी. 205 द्वारा खनिज रेत का उत्खनन करते पाए जाने पर मौके पर ही मशीन को सीलबंद की कार्रवाई की गई। इसी प्रकार भादा में भी बिना अनुमति चैन माउंटेड मशीन जे. सी. बी से उत्खनन किया जा रहा था। तब मौके पर ही मशीन को सीलबंद की कार्रवाई की गई है। आज बोरसी रेत घाट का मौका मुआयना किया गया। जांच में एक चैन माउंटेड मशीन को मौके पर ही सीलबंद किया गया एवं एक जे.सी.बी. मशीन को जब्त कर बिर्रा थाना के हवाले किया गया। इस कार्रवाई में खनिज निरीक्षक आदित्य मानकर, प्रभारी खनिज निरीक्षक पीडी जाड़े, खनिज सिपाही एमआर वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।