छत्तीसगढ़पामगढ़

ग्राम पकरिया झूलन में आदर्श युवा स्पोर्ट्स क्लब और महिला स्व समूह द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया

पामगढ़ :- ग्राम पंचायत पकरिया झूलन में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन आदर्श युवा स्पोर्ट्स क्लब और महिला स्व सहायता समूह के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां भारती और छत्तीसगढ़ महतारी के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती राजेश्वरी पाटले जी परियोजना अधिकारी अकलतरा, अति विशिष्ट अतिथि श्रीमती दीप्ति रोहित सारथी जी, अध्यक्ष नपा अकलतरा, विशिष्ठ अतिथि श्रीमति अनुसूईया मनीष सिंगसार्वा जी उपस्थिति रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री दिलीप कुमार मरावी जी सरपंच ग्रा. पं. पकरिया झूलन ने की। साथ ही आंगनबाड़ी एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती दया यादव, गांव के प्रतिष्ठित महिला श्रीमती माया देवी सिंगसार्वा, शुकवारा कश्यप एवं ग्राम पंचायत पकरिया झूलन के नवनिर्वाचित समस्त महिला पंचों ने अतिथियों के साथ मंच साझा किया।

कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे श्री दिलीप कुमार मरावी जी ने अपने संबोधन में कहा ही आज विश्व में ऐसा कोई काम नहीं है जहां महिलाएं पुरुषों की बराबरी नहीं कर सकती हैं, उन्होंने महिला स्व सहायता समूह के साथ मिलकर सामूहिक प्रयास से गांव को विकास की ओर ले जाने की बात कही। विशिष्ठ अतिथि श्रीमति अनुसुईया सिंगसार्वा ने कहा की आज महिलाएं नौकरी, व्यवसाय, उद्योग आदि के साथ राजनीति में भी सक्रिय भूमिका निभा रही है और इसी का उदाहरण है की ग्राम पंचायत पकरिया की आधे से ज्यादा पंच महिला और वह स्वयं जनपद सदस्य के रूप में निर्वाचित हुई है। श्रीमती दीप्ति रोहित सारथी ने कहा की जिस तरह महिलाएं घर के अंदर गृहणी की सभी जिम्मेदारी बखूबी निभाती है उसी तरह घर के बाहर भी अपनी जिम्मेदारी और कार्यों का निर्वहन भी बहुत ही अच्छे से निभाती है। हमें केवल एक दिन 8 मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन ही नही बल्कि साल के प्रत्येक दिन महिलाओं के सम्मान करना चाहिए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती राजेश्वरी पाटले जी ने अपने संबोधन में महिलाओं को शक्ति के रूप में परभाषित किया। आज महिलाएं जमीन से आसमान तक ट्रेन से लेकर जेट विमान तक गांव से शहर तक हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस गांव, समाज, प्रदेश और देश के हित में महिलाओं द्वारा किए गए विशेष योगदान को सम्मान देने के लिए आयोजित किया जाता है। विद्या ज्योति पू माध्य शाला के छात्राओं के द्वारा कार्यक्रम के मध्य में प्रस्तुत छत्तीसगढ़ के बारहमासी संस्कृति पर आधारित नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। इसके साथ ही गांव में आवास मित्र के रूप सेवा दे रही कु. संजना महंत, एमबीबीएस अंतिम वर्ष की छात्रा कु. संध्या कश्यप और ग्राम पंचायत के सभी नवनिर्वाचित महिला पंचों को सम्मानित किया गया। मंच में उपस्थित समस्त अतिथियों को आदर्श युवा स्पोर्ट्स क्लब के द्वारा पकरिया के इष्ट देवी आदिशक्ति मां महामाया का छाया चित्र और मोमेंटो ससम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम में आदर्श युवा स्पोर्ट्स क्लब के सभी सदस्य, महिला ग्राम संगठन (बिहान) की सभी सक्रिय महिला, समस्त मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता- सहायिका के साथ ही गांव की समस्त महिला स्व सहायता समूह की महिलाएं एवं ग्रामवासी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!