पामगढ़ के लोहरसी में बस हादसा: 30 से 35 लोग घायल, 6 की हालत गंभीर …

पामगढ़ :- शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के लोहरसी में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया, जब एक अनियंत्रित बस पलट गई। इस हादसे में करीब 30 से 35 लोग घायल हो गए हैं। हादसे के तुरंत बाद घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बस में करीब 50 लोग सवार थे। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है।
जानकारी के अनुसार, बस शिवरीनारायण से बिलासपुर की ओर जा रही थी। अचानक बस के अनियंत्रित होकर पलट जाने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला गया और तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई।
प्राथमिक उपचार के बाद 6 से 7 लोगों की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। हालांकि, राहत की बात यह है कि अधिकतर यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस तेज गति में थी, जिससे ड्राइवर का नियंत्रण खो गया और बस पलट गई।