स्वरोजगार योजना के तहत ऋण प्रदाय करने आवेदन आमंत्रित

जांजगीर चांपा :- जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित जिला जांजगीर-चाम्पा द्वारा लघु व्यापार व्यवसाय उद्योग हेतु अनुसूचित जाति वर्ग एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए बैंक प्रवर्तित अंत्योदय/आदिवासी स्वरोजगार योजना के तहत् आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। योजनान्तर्गत बेकरी कार्य, भोजन बनाना, चाट की दुकान, हेयर कटिंग सेलून, ब्यूटी पार्लर, चाय केटिन एवं नाश्ता केन्द्र, लान्ड्री कार्य, रफूगिरी एवं रंगाई, घड़ी साज, विद्युत यंत्र सुधारक, सायकल मरम्मत, स्कूटर मोपेड टू व्हीलर रिपेयरिंग, सिलाई, पशुपालन, मुर्गी पालन, फूटकर विक्रेता, मसाला उद्योग, सिलाई-कढ़ाई बुनाई, इंट खपरा निर्माण, डिटर्जेंट पाण्उडर निर्माण, लघु वनोपज, बनोषधि निर्माण, दरी बुनाई व्यवसाय, रेडियो टी.वी. कम्प्यूटर सेट रिपेयरिंग व्यवसाय, काष्ठकला फर्नीचर व्यवसाय, स्टील फ्रेब्रिकेशन, वर्गी कम्पोज, खाद निर्माण, फोर व्हीलर रिपेयरिंग व्यवसाय, दोना पत्तल निर्माण व्यवसाय, सब्जी व्यवसाय, स्टेशनरी फाईल मेकिंग व्यवसाय आदि कार्यों के लिए बैंक मे माध्यम से ऋण स्वीकृत किया जाता है।
इसके अतिरिक्त जिस स्थान पर व्यवसाय करना चाहता है, उस स्थान पर चलने वाले व्यवसाय अथवा उपरोक्त व्यवसाय के अतिरिक्त भी अन्य व्यवसाय हेतु आवेदन किया जा सकता है, आवेदक को व्यवसाय का सामान्य अनुभव, जानकारी होना चाहिए। आवेदक योजना में ऋण की स्वीकृति बैंक द्वारा दी जावेगी। व्यवसाय अनुसार अधिकतम 20 हजार से 2 लाख रुपए तक के ऋण प्रकरण में अधिकतम 10 हजार रुपए मात्र तक का अनुदान जिला अंत्यावसायी विभाग द्वारा स्वीकृत किया जाता है। आवेदक को आवेदन पत्र निःशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा आवेदन पत्र पूर्ण भर कर प्रस्तुत करते समय 10.50 रू. मात्र का सदस्यता शुल्क जमा करना होगा। जिसकी रसीद दी जायेगी।
आवेदन हेतु पात्रता : –
आवेदक अनुसूचित जाति वर्ग एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग का हो, आवेदक जिले का मूल निवासी होना चाहिए। आवेदक का उम्र 18 से 50 वर्ष के मध्य हो। जाति, आय एवं निवास प्रमाण-पत्र (सरपंच/पार्षद, पटवारी) से जारी मान्य होगा। आय रू. 1 लाख 50 हजार (एक लाख पचास हजार रूपये) से अधिक न हो तथा आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, स्वयं का बैंक पासबुक की छायाप्रति दो सेट व 4 पासपोर्ट साईज फोटा होना आश्यक है। इच्छुक आवेदक कार्यालयीन समय में कार्यालय जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित जांजगीर-चांपा, भारतीय स्टेट बैंक के बगल में, विश्राम गृह के सामने, जनपद पंचायत सभा भवन जांजगीर में संपर्क कर आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।