
महेंद्र सिंह राय बिलासपुर 24 मार्च 2025 । मस्तूरी तहसील में स्थापित होने वाले अदाणी एसीसी चिल्हाटी प्रोजेक्ट में अदाणी फाउन्डेशन द्वारा ग्राम गोड़ाडीह गांव में एसीसी अदाणी वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2024 का आयोजित किया गया। एकलव्य वॉलीबॉल क्लब गोड़ाडीह द्वारा यह मैच आयोजित किया गया जिसके शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दिलीप लहरिया विधायक मस्तूरी, विशिष्ट अतिथि जिला पंचयात सदस्य प्रतिनिधि खिलावन पटेल ,जनपद सदस्य मस्तूरी सदस्य राकेश शर्मा , तहसीलदार प्रकाश साहू, गोड़ाडीह सरपंच श्रीमती सुषमा बबलू घृतलाहरे, लोहर्सी सरपंच अनिल साहू, भुरकुंडा सरपंच प्रतिनिधि हेमलाल साहू, उपसरपंच, पंच एवं ग्रामवासी उपस्थिति थे। कार्यक्रम के अध्यक्षता भागबली घृतलाहारे पूर्व जनपद सदस्य एवं टाइम एजुकेशन वर्ड स्कूल संचालक के द्वारा किया गया। मस्तुरी विधायक एवं अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर फीता काट कर खेल को शुभारंभ किए। प्रथम मैच चिल्हाटी गांव एवं बिलासपुर गांव के बीच हुआ अतिथि द्वारा टॉस गिराकर खिलाड़ियों का हौसला जाहिर किया गया और सभी खिलाड़ी को प्रोत्साहन कर आशीर्वाद दिए। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर फीता काट कर फाइनल खेल का शुभारंभ किए।फाइनल मुकबला में बिलासपुर टीम एवं गोड़ाडीह टीम के पहुंचे | अतिथि द्वारा टॉस गिराकर खिड़ायियो का हासोला जाहिर किया और सभी को आशीर्वाद दिए। फाइनल में पहुंचे खिलाड़ियों को एवं आयोजक टीम को अदाणी फाउंडेशन द्वारा टी-शर्ट वितरण किए।