
सक्ती, 24 मार्च 2025/ कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशन और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सक्ती श्री वासु जैन के मार्गदर्शन में जिले के चारों विकासखण्ड मालखरौदा, सक्ती, डभरा और जैजैपुर के 302 परीक्षा केन्द्रों में विगत दिवस नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत् राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा अभियान (उल्लास), बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान आकलन परीक्षा का आयोजन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक किया गया। इस महापरीक्षा में जिले से पंजीकृत कुल 10335 परीक्षार्थी में से परीक्षा अर्हता पूर्ण करने वाले 8752 में से 7350 नव शिक्षार्थी शामिल हुए। इस महापरीक्षा अभियान में वे नव शिक्षार्थी शामिल हुए जिन्होंने 200 घंटे एवं प्रवेशिका पुस्तिका का सात अध्याय पठन-पाठन पूर्ण किये है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की सिफारिश के तहत् विकास लक्ष्य के अनुसार 2030 तक सभी युवा, प्रौढ़, पुरूष, एवं महिलाओं को शत्प्रतिशत बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान प्रदान कराना है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा अभियान का आयोजन किया गया।
कलेक्टर श्री तोपनो के निर्देशन में जिला शिक्षा अधिकारी श्री एन.के चन्द्रा ने विकासखण्ड डभरा के परीक्षा केन्द्र जनपद प्राथमिक शाला देवरघटा, जनपद प्राथमिक शाला घिंवरा, शासकीय प्राथमिक शाला बरतुंगा एवं विकासखण्ड मालखरौदा के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगझर तथा शासकीय प्राथमिक शाला सोनादुला का निरीक्षण किया गया। शिक्षार्थी हर्षोल्लास के साथ इस परीक्षा में भाग ले रहे थे जिसमें महिलाओं की संख्या अधिक थी। जिले के समग्र शिक्षा के सहायक नोडल अधिकारी श्री डी.पी. पटेल एवं जिला परियोजना अधिकारी साक्षरता मिशन प्राधिकरण जिला सक्ती श्री एम.डी.दुबे के द्वारा विकासखण्ड सक्ती के शासकीय प्राथमिक शाला हरदा, शासकीय प्राथमिक शाला बोइरडीह और शासकीय प्राथमिक शाला सिंगनसरा का निरीक्षण किया गया जिसमें शासकीय प्राथमिक शाला हरदा आदर्श उल्लास केन्द्र के चिन्हांकित किया गया है । इस महापरीक्षा को सफल बनाने में चारो विकासखण्ड के शिक्षा अधिकारी, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सहित संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों का योगदान दिया।