पीएम आवास हितग्राहियो ने नवरात्रि में पूजा पाठ कर किया गृहप्रवेश

हर ब्लाक मुख्यालय एवं ग्राम पंचायत में कार्यक्रम का हुआ आयोजन
जांजगीर-चांपा 30 मार्च 2025/ कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत जिले में जिन हितग्राहियों के आवास बनकर तैयार हो गए हैं, उनका गृहप्रवेश नवरात्रि पर्व के अवसर किया गया। ग्राम पंचायतों व ब्लाक मुख्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर महा गृह प्रवेश उत्सव का राज्यव्यापी आयोजन 30 मार्च को किया है। इस कार्यक्रम में जिले के 9 हजार 654 पूर्ण आवास में पूजा अर्चना के उपरांत परिवार के सदस्यों को माला पहनाकर और चाबी सौंपकर ग्रह प्रवेश किया गया।
उल्लेखनीय है कि 30 मार्च को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा बिलासपुर में महा गृह प्रवेश उत्सव के भव्य आयोजन में शामिल हुए। इस दौरान प्रदेश के लाखों ग्रामीण परिवारों को उनके नए नव निर्मित प्रधानमंत्री आवास में गृह प्रवेश कराएँगे तथा नए हितग्राहियों को आवास स्वीकृत का प्रमाण पत्र भेंट किए।
जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला वर्तमान में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लक्ष्य 60849 है। जिसमें से 49975 आवासों की स्वीकृति प्रदान की गई है। 41905आवासों को पहली किश्त और 25753 को द्वितीय किश्त मिल चुकी है, और 5325 को तीसरी किस्त दी गई। जिले में अब तक 9654 आवास पूर्ण हो चुके हैं। शेष निर्माण कार्य प्रगतिशील है। प्रतिदिन आवास का निर्माण पूरा हो रहा है। चालू वित्तीय वर्ष के दौरान स्वीकृत किए गए आवास के आधार पर ही राज्य शासन द्वारा महा गृह प्रवेश उत्सव करने का निर्णय लिया गया था।
इस कार्यक्रम को मोर आवास मोर अधिकार के तहत आयोजित किया गया, जिसमें हितग्राहियों ने अपने अनुभवों साझा किया।