छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा
सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 के तहत एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

जांजगीर-चांपा 01 अप्रैल 2025/ सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 के प्रति जागरूकता एवं उचित क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर श्री आकाश छिकारा की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में सहायक प्राध्यापक श्री नरेश कुमार आजाद सहायक प्राध्यापक (विधि) तथा श्री जी. एन. सिंह, सहायक प्राध्यापक (विधि) द्वारा सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 के क्रियान्वयन तथा ऑनलाइन संचालन के संबंध में जानकारी दी गई। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे सहित जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी एवं जन सूचना अधिकारी एवं अपीलीय अधिकारी उपस्थित थे।