
पामगढ़ :- विकासखंड स्तरीय वार्षिक अकादमिक शिक्षक कॉन्फ्रेंस-2025 का आयोजन शुक्रवार को बीआरसी हॉल, पामगढ़ में किया गया। यह आयोजन ब्लॉक स्रोत केंद्र की पहल पर हुआ। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों के अनुरूप शिक्षकों की भूमिका को सशक्त बनाना था। शिक्षकों ने बालकेंद्रित शिक्षण, भाषा विकास और FLN आधारित नवाचारों पर अपने अनुभवों को उत्साहपूर्वक साझा किया।कॉन्फ्रेंस में 7 शिक्षकों द्वारा FLN किट, गणित कॉर्नर, भाषा कॉर्नर, दीवार पत्रिका, हमारे प्रकाशन, पुस्तकालय आदि की प्रस्तुति दी गई, जिसमें कक्षा शिक्षण से जुड़े नवाचारों और रचनात्मक गतिविधियों को दर्शाया गया। साथ ही 7 अन्य शिक्षकों ने अपने वार्षिक कार्यों का थीम आधारित प्रस्तुतीकरण किया। कार्यक्रम में FLN मेला भी लगाया गया, जहाँ शिक्षकों ने अपने विद्यालयों में किए जा रहे प्रयासों को प्रदर्शित किया। शिक्षकों की सक्रिय भागीदारी, नवाचारों की झलक और साझा किए गए अनुभवों ने उपस्थित शिक्षकों को प्रेरित किया। इस अवसर ने शिक्षकों को एक साझा मंच प्रदान किया जहाँ वे एक-दूसरे से सीखने और प्रेरित होने का अनुभव ले सके। कार्यक्रम में विकास शिक्षा अधिकारी मोहन लाल कौशिक, बीआरसी दुष्यंत भर्तृहरि, डाइट फैकल्टी-नेहरू लाल प्रधान, पेनेलिस्ट संध्या देवी,40 शिक्षक और 20 शैक्षिक समन्वयक, अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन से पवन, सुभाष, रिंकेश, मंजू,सस्मिता सम्मिलित हुए। मंच संचालन छम्मन महंत, निधिलता,व सोनम तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।