जिला पंचायत सीईओ ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की समस्याएं

जनदर्शन में आज कुल 54 आवेदन हुए प्राप्त
जांजगीर-चांपा 07 अप्रैल 2025/ कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के निर्देशन में जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे ने आज कलेक्टोरेट कार्यालय सभाकक्ष में सभी जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में जनदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से जिले के आमजनों की शिकायतों एवं समस्याओं को सुना और प्राप्त सभी आवेदनों को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। आज जनदर्शन में कुल 54 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस दौरान अपर कलेक्टर अपर कलेक्टर श्री आर के तंबोली सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
आज जनदर्शन में तहसील बलौदा के ग्राम जर्वे ब निवासी श्री संतोष कुमार केंवट द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत ऋण दिलाने, ग्राम औराईकला निवासी श्री ऋषभ कुमार श्रीवास द्वारा दिव्यांगता पेंशन दिलाने, तहसील नवागढ़ के ग्राम केवदा निवासी श्री समारू द्वारा निराश्रित पेंशन दिलाने, तहसील मुख्यालय पामगढ़ निवासी श्रीमती शुकवारा बाई द्वारा अंत्योदय राशन कार्ड बनावाने, तहसील शिवरीनारायण के ग्राम बेल्हा निवासी श्री मदन लाल भारद्वाल द्वारा पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने, तहसील जांजगीर के ग्राम जर्वे च निवासी श्री बोधिराम सूर्यवशी द्वारा ऋण पुस्तिका का खसरा नंबर ऑनलाईन वेबसाइट में अपडेट कराने, ग्राम धनेली निवासी श्री अर्जुन लाल सूर्यवंशी द्वारा सहायता राशि दिलाने तहसील मुख्यालय सारागांव निवासी श्री बहरताराम द्वारा जीवीत प्रमाण पत्र जारी करने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए।