सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो भेजने के नाम से धमकी देने वाले आरोपी को जांजगीर पुलिस ने किया गिरफ्तार
जांजगीर चांपा :- पिडिता से सोनू लहरे से लगभग 04 वर्ष पूर्व जान पहचान हुआ था किसी अन्य के माध्यम से मोबाईल नम्बर प्राप्त कर पिडिता से बात चित करने लगा बात चित करते-करते पिडिता एवं आरोपी के मध्य प्रेम संबंध हो गया एवं आरोपी पिडिता से मोबाईल से विडियो कालिंग से बात करने लगे। उसी दौरान आरोपी अशलील विडियो कॉल करने के लिये दबाव डालता था पिडिता को डरा धमका कर आरोपी द्वारा अश्लील विडियो बना कर पीड़िता को दिनांक 06.06.23 को मोबाईल में व्हाटसअप में भेजा तथा धमकी देने लगा की मैं अभी हैदराबाद में हूँ पैसा दो नहीं तो भेजोगी विडियो को रिस्तेदारों में वायरल कर दूंगा तथा सोशल मिडिया में वायरल कर तुझे बरबाद कर दूंगा बोलने लगा पिडिता मना की तो वह विडियों को पीडिता के पिता एवं बहन को भेज दिया विडियो को वायरल करने की धमकी देने लगा पीडिता की रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर कायम कर विवेचना में लिया गया.
विवेचना के दौरान मुखबीर से सूचना मिलने पर आरोपी सोनू लहरे उर्फ विरेन्द्र लहरे को बेहरापाली चौकी पंतोरा से बरामद कर मेमोरन्डम कथन लिया गया जो अपने कथन अपना जुर्म स्वीकार किये जाने से विधिवत दिनांक 15.06.2023 को गिर कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रामकुमार जैन एवं थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।