जांजगीर-चांपा

अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर वृद्धजनों के लिए स्वास्थ्य जागरूकता शिविर एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

जांजगीर-चांपा :- वरिष्ठ नागरिकों के प्रति समाज में सकारात्मक वातावरण विकसित करने हेतु प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 01 अक्टूबर 2023 को नया ऑडिटोरियम भवन, जिला पंचायत के पास जांजगीर में अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर वृद्धजनों के लिए स्वास्थ्य जागरूकता शिविर एवं सम्मान समारोह का आयोजन कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में गरिमापूर्ण ढंग से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश्री महंत डॉ. रामसुन्दर दास, अध्यक्ष छ.ग. राज्य गौ सेवा आयोग, कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री भगवान दास गढ़ेवाल, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जांजगीर-नैला, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष, जिला पंचायत जांजगीर-चाम्पा, श्रीमती मंजू सिंह, सदस्य भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल श्री रमेश पैगवार, सदस्य अनुसूचित जाति आयोग, श्री विष्णु विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष लौह शिल्प विकास बोर्ड, श्री हरप्रसाद साहू, सदस्य श्रम कल्याण बोर्ड, रामविलास राठौर, सभापति, नगर पालिका परिषद जांजगीर-नैला, श्री दिनेश शर्मा ,श्री आर.के थवाईत, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ प्रतिशील पेंशनर कल्याण संघ, श्री महेश राठौर, कार्यकारी अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ प्रतिशील पेंशनर कल्याण संघ, श्री बी.एम चतुर्वेदी, छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ, श्री देवेश सिंह, की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण, जिला चिकित्सालय की टीम द्वारा तथा औषधि वितरण, आयुष विभाग जांजगीर द्वारा किया गया तथा वृद्धजनों के भरण-पोषण और कल्याण अधिनियम 2007 पर निहित प्रावधानों की विस्तृत जानकारी श्रीमती उषा शाडिल्य, विधिक सेवा इनपेनल्ड अधिवक्ता, जांजगीर द्वारा दिया गया।

संबोधन की कड़ी में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश्री महंत डॉ रामसुंदर दास ने कहा गया कि ‘‘मां में सारे तीर्थ बसते हैं और पिता में देव‘‘ भारतीय संस्कृति में माता-पिता को ईश्वर तुल्य माना गया है त्रेतायुग में भगवान राम प्रत्येक दिन सुबह उठकर सर्वप्रथम अपने माता-पिता को प्रणाम करते थे इसी तरह

सभी युवाओं में ये संस्कार होनी चाहिए। अतएव हमें अपने माता-पिता और वरिष्ठजनों का सदैव सम्मान देना चाहिए।

नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि ‘‘वरिष्ठ नागरिक समाज की धरोहर है उनके हितों की रक्षा करना हम सबका दायित्व है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि वरिष्ठजन ज्ञान एवं अनुभवों के भंडार होते है अतः उनके अनुभवों का लाभ समाज व लोगो का लेनी चाहिए तभी समाज व देश का विकास चरमसीमा में होगा। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में उद्बोधन दिया गया।

कार्यक्रम के द्वितीय चरण में समस्त वरिष्ठ नागरिकों को शाल, श्रीफल एवं फूलमाला से सम्मानित किया गया तथा उनके अच्छे स्वास्थ्य सुखमय जीवन एवं सैदव सक्रिय बने रहने की शुभकामनाएं दिया गया। कार्यक्रम में युनिसेफ एवं युवोदय के नोडल अधिकारी सुश्री दिव्या राजपूत, एवं उनके टीम के समस्त युवाओं ने उत्साह पूर्वक सहभागिता किया तथा माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करने का संकल्प लिया कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री सुनील साहू, ई-डिस्ट्रीक्ट मैनेजर, प्राचार्य श्री बी.के. पटेल, नवीन शासकीय महाविद्यालय नवागढ़ एवं जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना, जिला जांजगीर-चाम्पा तथा जिला के समस्त महाविद्यालयों के एन.एस.एस., एन.सी.सी. के कैडेटस् एवं विद्यालय के स्काउड-गाईड का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन श्री सतीश सिंह द्वारा किया गया तथा आभार ज्ञापन श्री टी.पी. भावे, उप संचालक, समाज कल्याण, द्वारा व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!