छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा
मोर दुआर साय सरकार महाभियान के तहत सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने किया सर्वेक्षण

जांजगीर-चांपा 17 अप्रैल 2025/ प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण के लिए प्रदेशव्यापी मोर दुआर साय सरकार महाभियान के तहत जांजगीर-चांपा लोकसभा सांसद श्री कमलेश जांगड़े ने आज विकासखंड बलौदा के ग्राम पंचायत सिवनी च के आवास हितग्राही श्री सुरेश कुमार देवांगन एवं श्री राजा राम देवांगन के घर पहुंचकर मोबाइल ऐप पर सर्वेक्षण किया।
उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को सर्वेक्षण कार्य पूर्ण कर हितग्राहियों को ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने कहा। इसके साथ ही उन्होंने आवास पूर्ण होने पर, लाभार्थियों को उनके घर की चाबी सौंपी । इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती उमा राठौर, जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।