आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2023 के लिए ईव्हीएम, वीवीपैट मशीनों के प्रथम लेवल जांच का पर्यवेक्षण
जांजगीर-चांपा :- भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 हेतु ईव्हीएम, वीवीपैट मशीनो के प्रथम लेवल जांच 10 जून 2023 से इलेक्ट्रानिक कापरियशन ऑफ इंडिया लिमिटेड हैदराबाद के द्वारा नियुक्त इंजीनियर्स द्वारा निर्वाचन कार्यालय के हॉल में किया जा रहा है।
जिले में उपलब्ध ईव्हीएम, व्हीव्हीपीएटी मशीनों बीयू-1826 नग, सीयू-1314 नग और व्हीव्हीपीएटी-1620 नग, कुल-4760 नग का प्रथम लेवल जांच कार्य किया जाना है। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के द्वारा प्रथम लेवल जांच कार्य के पर्यवेक्षण हेतु जिले के लिए नियुक्त श्री धीरज आनंद, (एसओ) भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा 15 जून 2023 को मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी), चेकलिस्ट अनुसार निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निशा नेताम मडावी, प्रथम लेवल जांच सुपरवाईजर श्री गुड्डू लाल जगत एवं संबंधित सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।