छत्तीसगढ़मस्तूरी

अधिकारी नहीं संभाल पा रहे क्षेत्र मस्तूरी ए ई जे ई की लापरवाही डियो चढ़ाते लिमतरा निवासी उमेश की गई जान कर्रा के बंजर पारा में घटी घटना..

महेंद्र सिंह राय मस्तूरी :- जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कर्रा में उस वक्त वक्त हड़कंप मच गया जब बिजली से चिपक कर एक व्यक्ति जिसका नाम उमेश कश्यप बताया जा रहा है उसकी मौत हो गई बताया जाता है कि कुछ समय पहले कर्रा के किसी जनप्रतिनिधि ने डियो चढ़ाने के लिए उमेश कश्यप को ट्रांसफार्मर लगे पोल पर में चढ़ा दिया था इस दौरान डियो चढ़ाते हुए ग्रामीण उमेश कश्यप करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई आनन फानन में उमेश कश्यप को सिम्स में भर्ती कराया गया पर उसकी सांस थम गई जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश भी देखा जा रहा है चश्मदीन बताते हैं कि डियो गिरने के बाद बिजली ऑफिस में बैठे ऑपरेटर को लाइन बंद करने के लिए कॉल भी किया गया था पर उन्होंने कॉल कर पर कहा कि बिजली बंद नहीं हुए वह खाली कुछ मिनट के लिए ट्रिप कर देंगे और आप अपना काम कर लेना पर उमेश कश्यप को लगा कि बिजली तो बंद है तो क्यों ना हाथ से ही वीडियो को चढ़कर बिजली की आपूर्ति को सुचारू रूप से चालू कर दिया जाए और गलती यही हुई उमेश कश्यप ने जैसे डियो को पकड़ के ट्रांसफार्मर में लगे कनेक्शन से जोड़ने का कोशिश किया वह 11 केवी के चपेट में आ गया अब कुछ ही क्षणों में चिपक कर नीचे गिर गया और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई सवाल यह है कि जब बिजली की समस्या कहीं हो और किसी को परमिट देनी हो तो क्या वह इंसान वेरीफाइड होना चाहिए और अगर आपने किसी को परमिट दिया है तो अधूरा क्यों दिया है क्या इसमें जे ई शर्मा की जिम्मेदारी नहीं बनती क्या मस्तूरी प्रभारी ए ई

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!