
महेंद्र सिंह राय मस्तूरी :- मस्तूरी मुख्यालय के अंतर्गत ग्राम पंचायत सरगवा मे भूमाफियाओं के द्वारा कृषि भूमि पर अवैध कालोनी बनाने की नियत से बाउंड्रीवाल खड़ी कर दी गई है। जिससे किसानो को खेती करने में दिक्कते आ रही है अब गांव के किसानों को अब खेतो तक पहुंचने के लिए दो किलो मीटर लंबा दूरी चक्कर लगाना पड़ रहा है। जिसमे खेती कार्य कि प्रकिया में बाधा उत्पन्न हो रही है।
ग्राम पंचायत सरगवा सरपंच साहिल मधुकर ने मामले में मस्तूरी SDM से लिखित शिकायत करते हुए अवैध कालोनी हटाने और किसानों को रास्ता दिलाने की मांग किया गया है मस्तूरी SDM प्रवेश पैकरा ने मामले पर संज्ञान लेते हुए संबंधित भूस्वामियों को नोटिस जारी करने और जांच के बाद राजस्व विभाग से कार्यवाही कि बात कहा गया है।