अकलतराछत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा
BREAKING NEWS टॉपर खुशी देवांगन को विधायक श्री राघवेंद्र कुमार सिंह ने दी बधाई, टैब भेंट कर बढ़ाया हौसला..

अकलतरा 09 मई 2025। आज क्षेत्र की होनहार बिटिया और सी.जी. बोर्ड की टॉपर खुशी देवांगन को विधायक श्री राघवेन्द्र कुमार सिंह जी ने उनके घर जाकर शुभकामनाएं और बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने खुशी को टैबलेट पीसी भेंट किया, जिससे वह आगे की पढ़ाई में और बेहतर कर सकें।
उन्होंने कहा “मैंने हमेशा कहा है कि किसानों की सिंचाई और बच्चों की पढ़ाई मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है।” उन्होंने खुशी के परिवारजनों से भी मुलाकात कर इस उपलब्धि के लिए सराहना की। यह पहल क्षेत्र के युवाओं को आगे बढ़ने और शिक्षा में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित करती है।