पामगढ़ से चण्डीपारा सड़क के दोनों तरफ नाली के ऊपर से हटाये बेजा कब्जा, देखें कितना फिट तक हटाना है अतिक्रमण, व्यपारियों की 10 सदस्यों की टीम बनाया गया देखें कौन कौन है टीम में
पामगढ़ :- पामगढ़ से शिवरीनारायण मुख्य मार्ग का दुकान के सामने जाम होने के कारण सड़क के दोनों ओर 40-40 फीट सड़क चौड़ी होना था लेकिन पामगढ़ एसडीएम और तहसीलदार के द्वारा पामगढ़ के व्यपारियो के बीच बैठक में 35-35 फिट तक सड़क के दोनों तरफ तक अतिक्रमण को सोयम से खाली करने का निर्देश दिया गया है
पूर्व में शुक्रवार को पामगढ़ तहसीलदार अश्वनी चंद्रा, राजस्व निरीक्षक, पीडब्ल्यूडी विभाग के उपयंत्री की टीम के द्वारा पामगढ़ शिवरीनारायण मुख्य मार्ग के सेंटर से फीट लेफ्ट एवं राइट के दुकानों में चिन्हांकन कर मॉर्निंग की गई। इस दौरान जो भी मकान और दुकान इसकी जद में आ रहे हैं उन्हें मंगलवार के भीतर अतिक्रमण हटाने की मोहलत दी गई थी।
35 – 35 अतिक्रमण नहीं हटाने की दिशा में दो दिन बाद बुधवार 21 जून से फिर प्रशासनिक अमले के द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। इधर इसको लेकर अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। क्योंकि इस बार प्रशासनिक कार्रवाई के मूड में नजर आ रही है। इसके लिए सोमवार को दोपहर 3:30 बजे जनपद पंचायत के सभाकक्ष में सभी दुकानदारों का बैठक एसडीएम तम्बोली के द्वारा रखा गया है मंगलवार को मुनादी कराई जाएगी ताकि समय रहते अतिक्रमण हटा लिया जाए। उल्लेखनीय है कि सिंचाई कॉलोनी से चंडीपारा दुपट्टा मोड़ तक सड़क के दोनों ओर 40-40 फीट की जगह को चिन्हित किया गया था। लेकिन सभी व्यपारियो के सहमति पर 35-35 किया गया है। दुकानदारों को सूचना एवं मुनादी के माध्यम से सूचित किया जा रहा है कि 2 दिवस के भीतर अगर कब्जा खाली नहीं किया जाता तो बुधवार को कब्जा हटाने की कार्रवाई की जाएगी। पामगढ़ एसडीएम आरके तंबोली ने बताया कि पामगढ़ से चंडीपारा तक सड़क के दोनों ओर नाली के ऊपर अतिक्रमण करने वालो को मंगलवार की मोहलत दी गई है नही हटाते है तो बुधवार को अतिक्रमण हटाया जायेगा।