
मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती शेषराज हरबंश व विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न
पामगढ़ 02 जून 2025। जनपद पंचायत पामगढ़ के ग्राम पंचायत पचरी-हेडसपुर में एक दिवसीय “संविधान ज्ञान जागरूकता, कैरियर मार्गदर्शन एवं सम्मान समारोह” का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पामगढ़ की विधायक मान. श्रीमती शेषराज हरबंश थीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री राजकुमार बंजारे (प्राचार्य) एवं डॉ. कुंजकिशोर (प्राचार्य, स्वामी आत्मानंद विद्यालय डोंगकोहरौद) उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत पचरी-हेडसपुर के सरपंच श्री अनिल कुमार दिवाकर ने की। संचालन रोहित रत्नाकर और रामखिलावन दिनकर द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ तथागत गौतम बुद्ध, बाबा गुरु घासीदास और बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया।
डॉ. कुंजकिशोर ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में संविधान की सर्वोच्चता बताते हुए विद्यार्थियों को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, व सामाजिक सुरक्षा से संबंधित अधिकारों की जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को मंच पर बुलाकर उनके करियर लक्ष्यों के अनुसार मार्गदर्शन दिया और निःशुल्क पुस्तकों की उपलब्धता की घोषणा की।
प्राचार्य श्री राजकुमार बंजारे ने संविधान में केंद्र, राज्य, शहर और ग्राम सरकार की भूमिका पर प्रकाश डाला तथा उनके जनकल्याणकारी योजनाओं के महत्व को समझाया।
मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती शेषराज हरबंश ने संविधान की विशेषताओं का उल्लेख करते हुए विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से उज्ज्वल भविष्य निर्माण हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि देश में सभी को ज्ञान के आधार पर समान अवसर प्राप्त होते हैं।
ग्राम सरपंच श्री अनिल कुमार दिवाकर ने चुनावी वादा पूरा करते हुए कक्षा 10वीं व 12वीं में 70% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र और 1000 रुपये की राशि देकर सम्मानित किया।
पोखराज खुटे ने बच्चों को शिक्षा और संस्कार की महत्ता पर बल दिया। उन्होंने ग्राम के मंगल भवन में चल रही प्रतियोगी परीक्षा कक्षाओं की जानकारी दी और अधिक से अधिक विद्यार्थियों से जुड़ने का आग्रह किया।
कार्यक्रम में संगीतकार श्रीराम लहरे, गायक रवि बंजारे सहित गाँव के सभी पंचगण, गणमान्य नागरिक, शिक्षक, अभिभावक, युवा और विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
इस सफल आयोजन में व्यवस्थापक, टेंट, साउंड, भोजन, सुरक्षा और अन्य सहयोग प्रदान करने वाले सभी लोगों – प्रीतम, रोहित रत्नाकर, रामखिलावन दिनकर, उदय कुर्रे, वीरेंद्र, साजन, सुरेंद्र, शिवा बघेल, पुरुषोत्तम खरे, संतोष ओग्रे, रमेश रात्रे, मणिशंकर, फनिराम, मंटू, अनिश, संजय खरे, रत्नेश, मोन्टी आदि – का ग्राम पंचायत की ओर से हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।