देश-विदेशनई दिल्ली

BREAKING NEWS : अहमदाबाद विमान हादसे में सभी 242 यात्रियों की मौत ! गुजरात सरकार ने मृतकों के परिजनों से की ये खास अपील

Ahmedabad Plane Crash Live Updates: आज यानी गुरुवार को अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे में सभी 242 यात्रियों की लौट हो गई है। न्यूज एजेंसी AP ने इस खबर की पुष्टि की है। AP के अनुसार, प्लेन में सवार सभी क्रू मेंबर्स समेत यात्रियों की मौत हो चुकी है। गुजरात सरकार ने मृतकों के परिजनों से डीएनए सैंपल देने की अपील की है, क्योंकि मारे गए लोगों के शवों की पहचान करना मुश्किल हो गया है।

कैसे हुआ हादसा ?

हादसा अहमदाबाद में टेकऑफ के समय हुआ। माना जा रहा है कि विमान का पिछला हिस्सा एयरपोर्ट की बाउंड्री से टकरा गया था जिससे यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। यह विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था। बताया जा रहा है कि विमान 242 यात्री सवार थे। सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट में यह दर्दनाक हादसा हुआ है। हादसा मेघानीनगर के पास हुआ है। एयरपोर्ट से मेघानीनगर की दूरी 15 किलोमीटर के करीब है।

गौरतलब है कि, यह विमान अहमदाबाद के सिवल अस्पताल पर क्रैश हो गया। इस हादसे के बाद अहमदाबाद मे मेडिकल इमरजेंसी की घोषणा कर दी गई है। सरकारी के साथ प्राइवेट डॉक्टरों से भी सिविल अस्पताल में आकर घायलों को सेवा देने की अपील की गई है।

अहमदाबाद पुलिस कंट्रोल रूम ने इसकी पुष्टि की है। जानकारी के मुताबिक यह विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था। अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेक ऑफ करने के कुछ देर बाद मेघानीनगर के पास क्रैश हो गया।

पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का निधन

इस हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का भी निधन हो गया है। भाजपा के राज्यसभा सांसद परिमल नाथवानी ने X पर यह जानकारी दी। विमान में 242 पैसेंजर सवार थे। इनमें 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक था। हादसे की जगह से अब तक 100 शव मिलने की खबर है।

इस विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी सवार थे। विजय रुपाणी लंदन जा रहे थे। विजय रुपाणी के करीबी नितिन भारद्वाज का कहना है कि विजय रूपाणी की पत्नी ब्रिटेन में थीं। उनकी पत्नी 6 महीने से वहीं थी। उन्हीं को लाने के लिए विजय रूपाणी लंदन जा रहे थे। तभी अहमदाबाद में टेक ऑफ के दौरान विमान हादसे का शिकार हो गया। यात्रियों की लिस्ट में विजय रुपाणी का नाम 12वें नंबर पर अंकित है और उनका सीट नंबर 2D दर्ज है।हादसे को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से फोन पर बात की है।

पीएम मोदी ने जताया दुख

अहमादाबाद प्लेन क्रैश पर (air india plane crash) पीएम मोदी की पहली प्रतिक्रिय़ा आ गई है। एअर इंडिया प्लेन क्रैश पर प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट पर घटना पर दुख व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने लिखा- अहमदाबाद में हुई त्रासदी ने हमें स्तब्ध और दुखी कर दिया है। यह शब्दों से परे दिल दहला देने वाली घटना है। इस दुखद घड़ी में, मेरी संवेदनाएँ इससे प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं। मैं मंत्रियों और अधिकारियों के संपर्क में हूँ जो प्रभावित लोगों की सहायता के लिए काम कर रहे हैं।

विमान क्रैश के बाद Air India ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ब्लैक किया

अहमदाबाद में हुए विमान क्रैश के बाद Air India ने अपने सोशल मीडिया हैंडल को ब्लैक कर दिया है।

अहमदाबाद में क्रैश हुए प्लेन में मौजूद थे 12 क्रू मेंबर

-कप्तान (CP): सुमीत सभरवाल – कर्मचारी संख्या: 80006359

-फर्स्ट ऑफिसर (FO): क्लाइव कुंदर – कर्मचारी संख्या: 80038104

-सीनियर केबिन क्रू (SCC): श्रद्धा धवन – कर्मचारी संख्या: 80008726

-सीनियर केबिन क्रू (SCC): अपर्णा महाडिक – कर्मचारी संख्या: 80008872

-केबिन क्रू (CC): सईनीता चक्रवर्ती – कर्मचारी संख्या: 8005100

-केबिन क्रू (CC): नगंथोई शर्मा कोंगब्राइलटपम – कर्मचारी संख्या: 80047565

-केबिन क्रू (CC): दीपक पाठक – कर्मचारी संख्या: 81033187

-केबिन क्रू (CC): मैथिली पाटिल – कर्मचारी संख्या: 80047429

-केबिन क्रू (CC): इरफान शेख – कर्मचारी संख्या: 80058950

-केबिन क्रू (CC): लामनुनथेम सिंग्सन – कर्मचारी संख्या: 80046326

-केबिन क्रू (CC): रोशनी राजेन्द्र सोनगारे – कर्मचारी संख्या: 80055146

-केबिन क्रू (CC): मनीषा थापा – कर्मचारी संख्या: 80052782

जिस मेडिकल कॉलेज से टकराया विमान, उसकी दहलाने वाली तस्वीरें आईं सामन

अहमदाबाद में हुई एयर इंडिया क्रू से जुड़ी केबिन क्रैश की घटना ने चिकित्सा जगत को भी झकझोर कर रख दिया, क्योंकि यह दुर्घटना एक मेडिकल कॉलेज की इमारत से टकराकर हुई। हादसे के समय उस इमारत में कई स्टाफ सदस्य और कुछ छात्र भी मौजूद थे। हादसे के बाद सामने आईं तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि मेडिकल कॉलेज की बाहरी दीवारों और खिड़कियों को गंभीर नुकसान पहुंचा है. भवन की एक पूरी मंजिल का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे मलबा चारों तरफ बिखर गया। राहत और बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर तुरंत कार्रवाई शुरू की।

फ्लाइट के यात्रियों की आई लिस्ट

हमदाबाद से लंदन जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI171 अहमादाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के चंद मिनट बाद ही क्रैश हो गया। यह एक इंटरनेशनल फ्लाइट थी। फ्लाइट में 12 क्रू मेंबर समेत 242 यात्री सवार थे। हादसे में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी समेत सभी लोगों के मरने की आशंका है। हादसे की भयावह तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं, जिनमें दूर तक धुएं का गुबार दिख रहा है। इससे ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये हादसा कितना बड़ा है।

वहीं फ्लाइट में यात्रा कर रहे सभी पैसेंजर की लिस्ट सामने आई है। लिस्ट में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी का भी नाम है। फ्लाइट में 53 ब्रिटिश नागरिक, 7 पुर्तगाल और 1 कनाडा का नागरिक था। वहीं शेष 169 भारतीय यात्री सवार थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!