
महेंद्र सिंह राय पचपेड़ी, 2 जुलाई 2025। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार जिलेभर में “सियान चेतना कार्यक्रम” आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में थाना पचपेड़ी के प्रभारी श्री श्रवण कुमार के नेतृत्व में ग्राम पंचायत धूर्वाकारी एवं रैल्हा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा एवं एस.डी.ओ.पी. मस्तूरी श्री लालचंद मोहल्ले के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव, प्रतिनिधिगण एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने सक्रिय सहभागिता दिखाई।
कार्यक्रम में विशेष रूप से वृद्धजन सुरक्षा अधिनियम 2007 की जानकारी दी गई तथा समाज में बुजुर्गों के प्रति सम्मान, देखभाल एवं सहयोग की अपील की गई। इसके साथ ही उपस्थित जनसमूह को साइबर अपराधों से बचाव, नशामुक्ति के उपाय एवं किसी भी संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल बीट प्रभारी या बीट आरक्षक को देने का आग्रह किया गया।
कार्यक्रम का समापन वृक्षारोपण कर पर्यावरण सुरक्षा के संदेश के साथ किया गया।




