
प्रधानमंत्री मोदी ने शिक्षा बजट को बढ़ाकर 12 लाख 8 हजार 650 करोड़ किया : चंद्रप्रकाश सूर्या
महेंद्र सिंह राय मस्तूरी, 5 जुलाई 2025। मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत एरमसाही में बुधवार को शाला प्रवेश उत्सव बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नवप्रवेशी विद्यार्थियों का तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर एवं पुस्तकें भेंटकर आत्मीय स्वागत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री चंद्रप्रकाश सूर्या ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का उद्देश्य है कि छत्तीसगढ़ का हर बच्चा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सूर्या ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए बताया कि केंद्र सरकार ने शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए उच्च शिक्षा बजट को बढ़ाकर 12 लाख 8 हजार 650 करोड़ रुपये कर दिया है। उन्होंने कहा कि “अब अंतिम पंक्ति में खड़ा गरीब बच्चा भी उच्च शिक्षा के सपने साकार कर सकेगा।”
श्री सूर्या ने विद्यार्थियों से रोजाना 3 से 4 घंटे ईमानदारी से पढ़ाई करने की अपील की और भरोसा दिलाया कि नियमित अध्ययन ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि “अगर आप ठान लें तो कोई भी लक्ष्य दूर नहीं।”
इस अवसर पर पिछली कक्षाओं में श्रेष्ठ अंक लाने वाले विद्यार्थियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। वहीं कक्षा 10वीं एवं 12वीं में 90% से अधिक अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को साइकिल व छात्राओं को ₹5000 की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
कार्यक्रम में जनपद सदस्य अंजलि भास्कर पटेल, भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र पटेल, पूर्व जनपद सदस्य प्रतिनिधि दुर्गा पटेल, सरपंच विश्वमनी मेघनाथ खांडेकर, डॉ. कपिल नारायण पटेल, उप सरपंच प्रतिनिधि शत्रुघ्न ठाकुर, सनी कुमार कुर्रे सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
बीईओ श्री आई.पी. सोनवानी, शिक्षाधिकारीगण, पंचायत प्रतिनिधि, शिक्षकगण, पालक एवं ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे। सभी ने एक स्वर में बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया।