देर रात्रि में घर के सामने रखे मेटाडोर वाहन को चोरी करने वाला आरोपी को चंद घंटे में किया गिरफ्तार थाना बलौदा पुलिस की त्वरित कार्यवाही

आरोपी भागने के फिराक में था जिसको पुलिस द्वारा बलौदा क्षेत्र के ग्राम नवागांव में चोरी किए मेटाडोर वाहन के साथ आरोपी को धर दबोचा
आरोपी के कब्जे से चोरी किये मेटाडोर वाहन (किमती 10,00000) को किया गया बरामद
आरोपी को पूर्व में भी ट्रेक्टर चोरी के मामले में गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है जेल
आरोपी के विरूध्द धारा 303(2) BNS के तहत की गई कार्यवाही
आरोपी रमेश कुमार गोंड उम्र 28 वर्ष ग्राम बेलंदियाडीह थाना बलौदा जिला जांजगीर
जांजगीर चांपा :- प्रार्थी विकास अग्रवाल निवासी बलौदा दिनांक 05.07.2025 को थाना बलौदा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि बीते रात्रि अपने घर के सामने वाहन मेटाडोर एलपीटी क्र0 सीजी 10 जेड 4565 को खडा किया था। सुबह उठकर देखा तो वाहन नही था, जिसकी आसपास पता तलाश करने पर पता नहीं चला जिसकी सूचना रिपोर्ट पर थाना बलौदा में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 266/25 धारा 303(2) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
चरी जैसे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए *पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS)* के निर्देशन में थाना बलौदा पुलिस द्वारा चोरी गए मेटाडोर वाहन की पातासाजी हेतु थाना स्तर से टीम कर अलग अलग क्षेत्र पतासाजी हेतु रवाना हुए इसी क्रम में *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री उमेश कुमार कश्यप* के कुशल मार्गदर्शन में मुखबिर सूचना मिला कि उक्त वाहन मेटाडोर को नवगंवा की ओर ले जाते हुए देखा है, बलौदा पुलिस द्वारा उक्त रास्ता में जाकर पतासाजी किया तो *आरोपी* रमेश कुमार गोंड निवासी बेलंदियाडीह को चोरी वाहन मेटाडोर के साथ नवगंवा हटरी चैक के पास पकड़ा जिसको हिरासत मेें लेकर कडाई से पुछताछ करने पर वाहन मेटाडोर को चोरी कर लाना बताया जिसको गवाहों के समक्ष बरामद किया जाकर आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी बलौदा निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव, प्र0आर0 गजाधर पाटनवार एवं थाना बलौदा स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।