
संस्थापक जगत सिंह बैस को दी श्रद्धांजलि, नए पेंशनरों का स्वागत, संगठन विस्तार पर जोर
पामगढ़ 5 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ तहसील ईकाई पामगढ़ की मासिक बैठक मेंहदी स्थित पूर्व माध्यमिक शाला में गरिमामयी वातावरण में आयोजित की गई। इस अवसर पर संघ के संस्थापक स्व. जगत सिंह बैस को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया गया और संगठन के प्रति उनके योगदान को याद कर नमन किया गया।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रांतीय महासचिव रतनलाल कैवर्त, अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. डी.पी. मनहर ने की, जबकि प्रांतीय प्रवक्ता नारायण प्रसाद यादव, तहसील अध्यक्ष शंकरलाल आदित्य एवं रथराम जांगड़े विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
रतनलाल कैवर्त ने अपने संबोधन में कहा कि सभी पेंशनधारियों को नियमित रूप से आयकर रिटर्न (ITR) भरना चाहिए, जिससे आकस्मिक निधन की स्थिति में शासन द्वारा पेंशन की 10 गुना राशि परिजनों को सहायता स्वरूप मिल सकेगी। अध्यक्ष डॉ. डीपी मनहर ने संगठन की एकता और विस्तार पर बल देते हुए अधिक से अधिक पेंशनरों को जोड़ने का आग्रह किया।
प्रवक्ता नारायण यादव ने धारा 49/6 से संबंधित समस्याओं एवं उनके समाधान पर विस्तार से जानकारी दी। तहसील अध्यक्ष शंकरलाल आदित्य ने सभी का स्वागत करते हुए संगठन को मजबूत करने की अपील की।
वरिष्ठ पेंशनर चैतराम देव खटकर ने रामायण के प्रसंग के माध्यम से पेंशनरों की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि सरकार को बुजुर्गों की सलाह समय-समय पर लेनी चाहिए। कार्यक्रम में उपस्थित अन्य सदस्यों ने गीत, कविता और उत्साहवर्धक प्रसंगों के माध्यम से वातावरण को ऊर्जावान बनाया।
बैठक में ललितराम कश्यप, आरपी साहू, गुलाब सिंह पैकरा एवं रामनिवास श्रीवास का श्रीफल एवं पुष्पहार से स्वागत कर संगठन में प्रवेश कराया गया। साथ ही तहसील के नीलकंठ खरे, बिहारी लाल भारद्वाज, जवाहरलाल साहू, केबी यादव, गोरेलाल डाहिरे सहित कई सदस्यों को प्रांतीय प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन सचिव बेदराम यादव एवं कृष्ण लाल यादव ने किया। इस अवसर पर पचास से अधिक पेंशनधारी सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही। अंत में कृष्ण लाल यादव ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बैठक के समापन की घोषणा की।