कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की मांग एवं समस्याएं

प्राप्त आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने के दिए निर्देश
जनदर्शन में आज 67 आवेदन हुए प्राप्त
जांजगीर-चांपा 07 जुलाई 2025/ कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से जिले के नागरिकों की समस्याओं, शिकायतों एवं मांगों को सुना एवं अधिकारियों को जनदर्शन में प्राप्त प्रत्येक आवेदन का संवेदनशीलता एवं प्राथमिकता के साथ गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में आज कुल 67 आवेदन प्राप्त हुए।
आज जनदर्शन में तहसील सारागांव निवासी श्री देव कुमार राठौर ने पैतृक कृषि भूमि के निकट डम्प राखड़ के राख बरसात के पानी के कारण बहकर खेत में आने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर कलेक्टर ने एसडीएम चांपा को जांच कर डम्प राखड़ को हटवाने एवं संबंधित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। तहसील जांजगीर के ग्राम खैरा निवासी श्रीमती बैसाखा बाई साहु ने आधार कार्ड अपडेट नहीं होने के कारण वृद्धापेंशन की राशि नहीं मिलने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर कलेक्टर ने ईडीएम को आवेदिका के आधार कार्ड को अपडेट करने के निर्देश दिए। तहसील सारागांव निवासी श्री सोनाऊ राम रावत यादव ने बी 1, खसरा में त्रुटि सुधार करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर कलेक्टर ने एसडीएम चांपा को शीघ्र निराकण करने के निर्देश दिए। जिला मुख्यालय निवासी श्री शिवकुमार तम्बोली ने आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। इस पर कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि वे श्री तम्बोली का आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार आज जनदर्शन में राशन कार्ड, आवास सहित अन्य विषयों से संबंधित 67 आवेदन प्राप्त हुए।