
पामगढ़, 2 जून 2025। ग्राम पंचायत कोसीर में सर्वांगीण विकास कार्य तेजी से प्रगति पर है। सरपंच अंजीरा विश्वास भानु, उपसरपंच विनोद कुमार यादव और समस्त पंचगण के विकासोन्मुखी दृष्टिकोण के चलते गांव की तस्वीर बदल रही है।
बरसात पूर्व तैयारियों के अंतर्गत गांव की प्रमुख नालियों की सफाई का कार्य प्रारंभ हो चुका है, जिससे जलजमाव और मौसमी बीमारियों की रोकथाम संभव हो सकेगी। विशेष रूप से यादव पारा में नाली की सफाई कराई गई है।
वहीं मुख्य सड़क किनारे स्थित घुरवा की किसानों की सहमति से मिट्टी से पटाई की गई है, जिससे स्वच्छता बनी रहेगी और बरसात के मौसम में कीचड़ की समस्या नहीं होगी। भविष्य में इस स्थान पर सामुदायिक भवन और रंगमंच निर्माण की योजना है, जिससे समस्त समाज को लाभ होगा।
नहर पार और बांधा पार में मुरुमिकरण व ह्यूम पाइप पुलिया निर्माण कार्य भी जारी है, जो ग्रामीण आवागमन और किसानों के खेतों तक पहुंच को आसान बनाएगा।
ग्राम पंचायत कोसीर में हो रहे इन कार्यों से यह स्पष्ट है कि सरपंच और पंचगण गांव के संपूर्ण विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और लगातार घोषणापत्र के अनुसार कार्य कर रहे हैं।
मुख्य बिंदु –
- यादव पारा में नाली सफाई
- मेन रोड घुरवा की मिट्टी से पटाई एवं स्वच्छता अभियान
- नहर पार मुरुमिकरण एवं ह्यूम पाइप पुलिया निर्माण
गांववासियों ने इन विकास कार्यों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पंचायत के प्रयासों की सराहना की है।