
पामगढ़, 12 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ अठोरिया यादव समाज (पंजीयन क्रमांक-1959921) के नव निर्वाचित प्रदेश पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह दिनांक 13 जुलाई 2025 रविवार को पामगढ़ स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर प्रांगण में आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगा।
इस गरिमामय आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में श्री हरीश कुमार यादव (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला-सक्ती) उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे श्री संग्राम सिंह यादव, महामंत्री, छ.ग.अठोरिया यादव समाज केन्द्र, पामगढ़
इस अवसर पर कई विशिष्ट अतिथि भी मंच को साझा करेंगे, जिनमें शामिल हैं – श्री गिरधारी यादव – जिलाध्यक्ष, अखिल भारतीय यादव महासभा, जांजगीर-चांपा, श्री हितेश यादव – पूर्व जिलाध्यक्ष, यादव समाज, जांजगीर-चांपा, श्री के.बी. यादव – संरक्षक, छ.ग. अठोरिया यादव समाज, पामगढ़, श्री सोनाराम यादव – संरक्षक, छ.ग. अठोरिया यादव समाज, पामगढ़, श्री बिहारी यादव – संरक्षक एवं भूतपूर्व अध्यक्ष, छ.ग. अठोरिया यादव समाज, पामगढ़
कार्यक्रम का आयोजन छ.ग. अठोरिया यादव समाज (प्रगति शील) द्वारा किया जा रहा है। समाज के सभी सदस्यों एवं सम्मानित नागरिकों से कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाने की सादर अपील की गई है।