दर्दनाक हादसा: 4 माह की मासूम का शव खेत के गड्ढे में मिला, गांव में पसरा मातम

जांजगीर-चांपा, 13 जुलाई 2025। जिले के एक गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 4 माह की एक मासूम बच्ची का शव घर के पीछे खेत के गड्ढे में मिला। मासूम की मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार, बच्ची अपनी मां के साथ घर में सो रही थी। सुबह जब परिजन जागे तो देखा कि बच्ची अपने स्थान पर नहीं है। मासूम के अचानक लापता हो जाने से अपहरण की आशंका जताई गई थी।
परिजनों और ग्रामीणों ने मिलकर आसपास के इलाके में खोजबीन शुरू की। कुछ ही घंटों बाद घर के पीछे खेत में बने एक गड्ढे में बच्ची का शव बरामद हुआ।
सूचना मिलते ही पामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की पुष्टि की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बच्ची की मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा। इधर गांव में मातम के साथ-साथ आक्रोश का माहौल भी है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है।